अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरणों के साथ चार शराब माफिया हुए गिरफ्तार
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी जिले के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के दिशा निर्देशन में अवैध कच्ची शराब शराब निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के चलते थाना सम्पूर्णानगर के थाना प्रभारी बलवंत शाही के निर्देश पर उप-निरीक्षक आशीष शेहरावत ने अपने हमराहियों के साथ मिलकर क्षेत्र के ग्राम घोला से चार शराब माफियाओं को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 18 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गये हैं। वही मौके से 140 लीटर लहन को भी नष्ट किया है। पकड़े गए शराब माफियाओं ने पूछताछ के दौरान अपना नाम सुभाष पुत्र बाबूराम, राजाराम पुत्र मुन्द्रिका, बच्चा बाबू पुत्र स्व0 स्वारथ भारती, पप्पू पुत्र बाबूराम निवासी सुमेरनगर चारागाह थाना सम्पूर्णानगर बताया है। पकड़े गए चारों शराब माफियाओं को आबकारी अधिनियम के तहत संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है।