दिल्ली एनसीआर में मौसम ने लिया करवट, गरज के साथ हो रही बारिश
तारिक़ खान
डेस्क। दिल्ली एनसीआर में आज मौसम ने करवट लिया और पहले गरजे बादल फिर झमाझम बारिश होने लगी। मौसम के करवट लेने से सभी लोग को गर्मी से राहत मिली। वही उत्तर-पश्चिम भारत में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं।
#WATCH | Delhi gets a relief from scorching heat with a heavy downpour & thunderstorm. Visuals from National Media Centre. pic.twitter.com/7ZZuf05GMg
— ANI (@ANI) May 30, 2022
इसका असर दिल्ली-एनसीआर में भी देखने को मिल रहा है। चार बजते ही दिल्ली एनसीआर में एकाएक मौसम ने करवट ली और बारिश शुरू हो गई। क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र (आरडब्ल्यूएफसी), दिल्ली के मुताबिक पश्चिम, उत्तर-पश्चिम, दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलेंगी।
क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र ने बताया कि रोहतक, भिवानी, चरखी, दादरी, मटनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, बावल, नूंह, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा) सिकंदर राव, हाथरस में भी हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं।