राहुल गाँधी से जारी है ईडी की पूछताछ, पी0 चिदंबरम की टूटी पसली, कांग्रेस का आरोप, पुलिस की धक्का मुक्की में टूटी पसली
आफताब फारुकी
डेस्क: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ समाचार लिखे जाने तक जारी है। ईडी के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे है। लम्बी चल रही पूछताछ के दरमियान अन्दर की कोई भी खबर सामने नही आ रही है। वही इस बीच कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दरमियान पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता पी0 चिदंबरम की बाईं पसली में फ्रैक्चर हो गया है। कांग्रेस पार्टी ने बताया कि दिल्ली में पार्टी के विरोध के दौरान पुलिस की धक्कामुक्की में उन्हें चोट लगी है।
इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत रघु शर्मा, मुकुल वासनिक, राजीव शुक्ला, अजय माकन, टीएस सिंह देव सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने दिल्ली में पार्टी कार्यालय में बैठक की।
धन शोधन के मामले में राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस की असम इकाई के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा, विपक्ष के नेता देवव्रत सैकिया और पार्टी के कई नेताओं को पुलिस ने सोमवार को हिरासत में ले लिया। नारे लगाते हुए और भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना करते हुए विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भांगागढ़ क्षेत्र के पास प्रदेश पार्टी मुख्यालय राजीव भवन से गुवाहाटी-शिलांग रोड पर जुलूस निकालने की कोशिश की।