घाघरा नदी में 1 सेमी की दर से घटाव शुरु
उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड(बलिया)। घाघरा नदी का जलस्तर गुरुवार की प्रातः 9 बजे से 1 सेमी प्रति घंटा की दर से घटाव शुरु हो गया है। केन्द्रीय जल आयोग तुर्तीपार की रिपोर्ट के अनुसार 54 घंटे में नदी का जलस्तर 1.30 सेमी बढ़ गया था।
गुरुवार की बीती रात 12 बजे से प्रातः 9 बजे तक नदी का जल स्तर स्थिर पाया गया। वैसे बीते 11 जुलाई को शाम 6 बजे 61.41 सेमी से लगातार नदी के जलस्तर में बढ़ाव जारी रहा, जो गुरुवार की प्रातः विल्कुल थम गया, और 1 सेमी की दर से जलस्तर में 3 बजे दिन तक घटाव जारी रहने का रिकार्ड दर्ज किया गया।
इस प्रकार कुल 6 घंटे में नदी का जलस्तर 6 सेमी कम होने का रिकार्ड दर्ज किया गया। उक्त सूचना केन्द्रीय जल आयोग तुर्तीपार के कुशल कार्य सहायक तुर्तीपार ने पूछे जाने पर दी है।