प्रयागराज: अज्ञात कारणों से महाधिवक्ता कार्यालय में लगी भीषण आग, हज़ारो फाइले जलकर हुई ख़ाक
तौफीक अहमद
प्रयागराज: प्रयागराज के सिविल लाइन्स स्थित हाई कोर्ट की इलाहाबाद बेंच के ठीक सामने स्थित महाधिवक्ता कार्यालय में आज रविवार की सुबह अज्ञात कारणों से आग लगने से हजारो फाइले जलकर ख़ाक को गई है। आग की कितनी भयानक थी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 6 घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया जा सका है।
महाधिवक्ता कार्यालय भवन के पांचवें तल पर भड़की आग ने देखते ही देखते छठे, सातवें, आठवें और नौवें तल को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी तक नही हो सकी है। मगर आग कितना खतरनाक मोड़ ले चुकी थी कि उसको नियंत्रण में लेने के लिए 6 घंटे तक की कड़ी मशक्कत लगी। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय का कहना है कि आग कैसे लगी फिलहाल यह विस्तृत जांच के बाद ही बताया जा सकेगा।
आग के कारणों की जाँच करने के लिए विद्युत यांत्रिक खंड के मुख्य अभियंता मनोहर यादव म लखनऊ से प्रयागराज पहुंच गए हैं। उनके साथ टेक्निकल टीम भी आई है, जो आग लगने के कारणों का पता लगाएगी। टीम इसका पता लगाएगी कि आखिर आग लगी कैसे। कितनी फाइल जलकर ख़ाक हुई है इसका अभी विवरण नही मिला है। मगर कहा जा रहा है कि हजारो फाइले इस आग की चपेट में आई है। संख्या का अदाजा भी नही लगाया जा सका है।