युवा कारोबारी अंकित गुप्ता ने उभाँव थाना प्रभारी निरीक्षक पर बेवजह मारने पीटने और दुकान पर पहुंचकर गाली देने का लगाया आरोप
उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड(बलिया)। स्थानीय आदर्श नगर पंचायत के युवा कारोबारी अंकित गुप्ता ने उभाँव थाना प्रभारी निरीक्षक पर बेवजह मारने पीटने और दुकान पर पहुंचकर गाली देने का आरोप लगाया है। युवा कारोबारी ने मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, डीजीपी और उत्तर प्रदेश पुलिस को ट्वीट कर पुलिसिया प्रताड़ना से बचाने की गुहार लगाया है
अंकित गुप्ता ने अपना एक वीडियो भी ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया है। जिसमें उसने पुलिस सी एन उत्पीड़न से बचाव के लिए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित युवा कारोबारी अंकित गुप्ता बिल्थरारोड नगर पंचायत के पूर्व सभासद का पुत्र है जिसका नगर के मुख्य मार्ग पर बैग की दुकान है। पीड़ित के अनुसार उसकी दुकान के सामने शनिवार की शाम में दैनिक गश्त के दौरान उभाँव थाना प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह ने पहले तो उसे जमकर मां बहन की गाली दी फिर उसे बेवजह पीटकर आगे बढ़ गए।
बताया कि पिछले एक सप्ताह में उभाँव थाना प्रभारी निरीक्षक ने नगर के तीन दुकानदारों की पिटाई की है। जबकि तमाम अपराधिक घटनाओं में बदमाशों को नहीं पकड़ पा रहे हैं तो उसका गुस्सा गरीब बेसहारा दुकानदारों पर निकाल रहे हैं। जिसको लेकर नगर में व्यवसाय कारोबारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।