वाराणसी विकास प्राधिकरण की वीसी साहिबा: दालमंडी के सीके0 46/38-A में बने इस आलीशान बेसमेंट को बालू से बंद करने का आदेश हुआ था वर्षो पहले, आज ये गुलज़ार है
शाहीन बनारसी
वाराणसी: वाराणसी विकास प्राधिकरण की अपनी ही लीला होती है। लीला ही नही बल्कि इस लीला का खेल भी गजब का होता है। दो साल पहले सील भवन में निर्माण चलता रहता है। दुर्घटना होती है, तब भी अपने अधिकारियो को अधिनस्त गुमराह करते रहते है। फिर आखिर रात होती है और बात खुलती है। बात खुली तो हडकंप मच गया और फिर चली तबादला एक्सप्रेस। तब जाकर लोगो को जानकारी होती है कि सालो तक जिस बात को दबाया गया था वह बात आखिर खुल गई।
आइये ऐसा ही एक खुलासा करते है। दो साल से ऊपर हो रहा है चौक प्रखंड स्थित बेनियाबाग़ के निकट भीखाशाह गली में भवन संख्या सीके0 46/38-A का अवैध रूप से निर्माण हुआ। निर्माण भी ज़बरदस्त तरीके से चला। जिसके बाद प्राधिकरण के तरफ से बड़ी कार्यवाही हुई। इस कार्यवाही के तहत भवन स्वामी को निर्देशित किया गया कि वह अपने इस अवैध बेसमेंट को बालू से बंद करे।
मगर भवन स्वामी भी ठहरा दमदार, ऐसे ही उसको अरशद उर्फ़ बाबु बमबाज़ नही कहा जाता है। उसने भी बड़ा जुगाड़ चलाया और नीचे का बेसमेंट लाखो की कीमत पर महज़ 100 रुपयों के स्टाम्प पर बेच दिया। फिर बात और भी जलेबी बने तो दुबारा उसी बेसमेंट को दूसरी पार्टी के हाथो बिकवा दिया। ऐसे में विकास प्राधिकरण का बालु से बेसमेंट भरा जाने का आदेश कागजों पर ही दौड़ा कर रहा है और भवन स्वामी वाराणसी विकास प्राधिकरण को गुमराह करते हुवे मस्त है।
इस मामले में स्थानीय जेई इकबाल हाश्मी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही होगी। इस मामले में वाराणसी विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी से बात किया गया तो उन्होंने भी मामले में संज्ञान आने के बाद अब कार्यवाही की बात कही है। देखना होगा कि अब कार्यवाही कब तक होगी।