वाराणसी में रोपवे के विरोध में छात्रो ने किया धरना प्रदर्शन, बोले काशी विद्यापीठ की गरिमा को बचाना है
ए0 जावेद/ईदुल अमीन
वाराणसी: वाराणसी में रोपवे स्टेशन और पिलर को लेकर विरोध की आवाज़ तेज़ हो गई है। बताते चले कि वाराणसी स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में रोपवे स्टेशन और पिलर को लेकर गुरुवार को काशी विद्यापीठ के छात्रों और पूर्व शिक्षकों समेत अन्य लोगों ने भारत माता मंदिर में धरना दिया। उनकी मांग थी कि रोपवे को काशी विद्यापीठ और भारत माता मंदिर से दूर ले जाया जाए ताकि स्वतंत्रता संग्राम की नर्सरी और धरोहर को बचाया जा सके।
छात्रसंघ उपाध्यक्ष शिवजनक गुप्ता के नेतृत्व में करीब तीन तक घंटे तक धरना-प्रदर्शन चला। छात्रों ने कहा कि रोपवे विश्वविद्यालय परिसर से गुजरने के कारण विभाग भी प्रभावित होंगे और अगर रोपवे के रूट को विश्वविद्यालय से नहीं हटाया गया तो हम अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इससे पहले बुधवार को काशी विद्यापीठ के छात्र नेताओं ने मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा था। कहा था कि रोपवे परिसर से जाने के कारण भारत माता मंदिर और ललित कला विभाग का अस्तित्व व विकास अधर में पड़ सकता है।