समय सीमा समाप्त होते ही उग्र हुए कार्यकर्ता
इमरान सागर
शाहजहाँपुर,तिलहर:-मन्दिर और आवासीय क्षेत्र में स्थापित शराब भट्टी हटाने को लेकर प्रशासन द्वारा दी गई समय सीमा समाप्त होते ही कार्यकर्ताओं ने उग्ररूप धारण कर महिलाओं के सा धरना प्रदर्शन जारी कर दिया! नगर की चबेना मंण्डी स्थित परशुराम धाम एंव आवासीय क्षेत्र में दशको पुरानी शराब भट्टी हटाए जाने को लेकर एकलव्य छात्र शक्ति सेवा समिति विगत कई माह से प्रयासरत है!
स्थानीय स्तर से लेकर जिला प्रशासन तक समिति को शराब भट्टी हटाए जाने को लेकर लगातार समय देता आ रहा है परन्तु अभी तक कोई बन्दोबस्त नही हो पाने के कारण समिति के कार्यकर्ता उग्र हो उठे! समिति कार्यकर्ताओं ने महिलाओं सहित चबेना मंण्डी स्थित शराब भट्टी स्थल का घेराब कर अनिश्चितकालीन धरना जमा दिया!
गौरतलब हो कि उक्त शराब भट्टी स्थापित होने के समय क्षेत्र जंगल रूपी था जो कि फिलहाल में आवासीय क्षेत्र बन चुका है वही परशुरामधाम को भी स्थापित हुए दशको गुजर गये परन्तु उक्त स्थान से शराब भट्टी न ही हटाई गई और न ही स्थानानतरित की गई! क्षेत्र आवासीय होने तथा परशुराम धाम होने के कारण शराबियों के उत्पात से जहाँ महिलाओं और बुजर्गो तथा बच्चो को सैकड़ो परेशानियाँ उठानी पड़ रही हैं तो वही परशुराम धाम सहित पूजा करने आने वालो को भी अपमानित होना पड़ रहा है! एकलव्य छात्र शक्ति सेवा समिति द्वारा उक्त स्थान से शराब भट्टा हटाए जाने को लेकर विगत कई माह से अभियान चलाया हुआ है जिसमें स्थानीय व जिला प्रशासन कई बार समय दे चुका है! प्रशासन द्वारा फिलहाल में दिये गये समय से दो दिन ऊपर होने के बाद शराब भट्टी यथा स्थान धडल्ले से चल रही है और भट्टी तथा भट्टी के आसपास मौजूद शराबियों द्वारा लगातार उत्पात होता देख समिति का धैर्य टूट गया और उसने अपने कार्यकर्ताओं सहित शराब भट्टी स्थल को धरना स्थल मेॉ बदल दिया जहाँ महिलाओ सहित समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सहित दर्जनो लोग मौजूद हैं!