संपूर्णानगर पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): लखीमपुर खीरी जिले के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के दिशा निर्देश पर वाहन चोरी पर अंकुश लगाने और ऑटो लिफ्टर की गिरफ्तारी हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी के चलते संपूर्णानगर थाना प्रभारी बलवंत शाही के दिशा निर्देश उप-निरीक्षक अभिषेक सिंह ने अपने हमराहियों के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के ही इंडो-नेपाल सीमा के बसही से दो अंतर्जनपदीय ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी निशानदेही पर चोरी की पांच बाइक भी बरामद हुई हैं।
पूछताछ के दौरान ऑटो लिफ्टर ने अपना नाम राजेंद्र पुत्र तोताराम निवासी सुभाष कॉलोनी थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड व सुधीर कुमार पुत्र परसादी लाल निवासी परधौली थाना भोजीपुरा जनपद बरेली बताया है, जो आए दिन अपने क्षेत्र से ही बाइकों को चोरी कर पड़ोसी देश नेपाल में ले जाकर बेच दिया करते थे जिसके बाद पुलिस ने दोनों ऑटो लिफ्टर को संबंधित धाराओं में कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।