मदरसा एजुकेशन लर्निंग एप प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ भव्य आयोजन, डीएम ने किया शुभारंभ
फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग लखीमपुर खीरी के तत्वावधान में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मदरसा एजुकेशन लर्निंग एप प्रशिक्षण कार्यशाला का भव्य आयोजन हुआ। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि मदरसों में अच्छे संस्कार व तालीम दें, बच्चे आपको जीवन पर्यंत याद रखेंगे। शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए गरीब से गरीब व्यक्ति बड़ी से बड़ी ऊंचाइयां, मुकाम हासिल कर सकता है। मदरसा संचालकों की जिम्मेदारी है कि वह ईमानदारी से योजनाओं को बच्चों तक पहुंचाएं। मदरसों में सभी अनुमन्य सुविधाएं मुहैया कराएं।
डीएम ने कहा कि सरकार मदरसों को भी हाईटेक करने में जुटी है। मदरसा शिक्षा में सुधार लाने के लिए प्रदेश सरकार ने मदरसा-ई-लर्निंग ऐप लांच किया है। मोबाइल ऐप से लाइव क्लास का संचालन होगा। साथ ही इस ऐप पर पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध रहेगी। इसकी मदद से मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन, रजिस्ट्रार और मदरसा प्रबंधकों को एक प्लेटफार्म पर लाया जा सकेगा।
सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि मदरसा एजुकेशन लर्निंग एप मदरसों को हाईटेक बनाने में सशक्त भूमिका अदा करेगा। सरकार ने मदरसों के छात्र/छात्राओं की सुविधा के लिए ई-लर्निंग एप लांच किया है। इस ऐप का उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के लिए सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही हर किसी को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना भी है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वीरपाल ने प्रशिक्षण कार्यशाला की आवश्यकता, प्रासंगिकता बताई। प्रशिक्षण कार्यशाला में जिले के सभी अनुदानित मान्यता प्राप्त मदरसा संचालक एवं शिक्षणेत्तर स्टाफ मौजूद रहे।