महंगाई के खिलाफ हुआ प्रदर्शन, हाथों में रोटी लेकर भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता निकले सड़क पर
शाहीन बनारसी
वाराणसी: देश में बढ़ रही महंगाई से आमजन से लेकर कई पार्टी के कार्यकर्ता भी परेशान है और उनमे आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में आक्रोश में आये भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओ ने आज शनिवार को वाराणसी में महंगाई के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया। हाथों में रोटी लेकर भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता सड़क पर निकले।
सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर रोटी आंदोलन किया। सरकार से खाद्य सामग्री से टैक्स हटाने की मांग कर रहे हैं। खाद्य सामग्री से टैक्स न हटाए जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के रोटी आंदोलन में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र भी शामिल हुए।