वाराणसी: सिगरा थाना क्षेत्र में स्थित बार में शरारती तत्वों ने किया तोड़फोड़, पुलिस ने 3 संदिग्धों को हिरासत में लेकर शुरू किया पूछताछ
ए0 जावेद
वाराणसी: सिगरा थाना क्षेत्र स्थित बार एलचीको में आज किसी विवाद को लेकर कुछ शरारती तत्वों ने हंगामा कर दिया और पत्थर मार कर शीशे तोड़ दिए। जिसके बाद आसपास अफरातफरी का माहोल बन गया। हंगामे की सुचना मिलते हु मौके पर पहुची सिगरा इस्पेक्टर ने मामले की जाँच किया और तीन संदिग्ध युवको को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया है। इस दरमियान गोली चलने की उडी अफवाह का पुलिस ने खंडन किया है।
घटना के सम्बन्ध में मिल रही प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आज बृहस्पतिवार की रात को बार का सञ्चालन अपने रोज़मर्रा की तरह चल रहा था। बताया जाता है कि इसी दरमियान कुछ युवको का विवाद शुरू हो गया। देखते देखते विवाद मारपीट में तब्दील हो गया और मारपीट के दरमियान कुछ शरारती तत्वों ने बार पर पत्थर चलाने शुरू कर दिए। जिससे बार का शीशा टूट गया। इसके कारण आसपास अफरातफरी का माहोल पैदा हो गया।
हंगामे की सुचना मिलते ही मौके पर सिगरा इस्पेक्टर राजू सिंह अपने दल बल के साथ पहुचे और मामले में तफ्तीश शुरू कर दिया। इसी दरमियान आसपास अफवाह फैली कि हंगामे के दरमियान गोली चली है। पुलिस ने मामले की तफ्तीश में पाया कि गोली चलने की बात कोरी अफवाह है। हंगामे के दरमियान हुवे पथराव में बार का शीशा टूट गया है। मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस ने 3 संदिग्ध युवको को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है।