दालमंडी के राशिद खान को मिला अदालत से एक और जोर का झटका, पीडिता के भाई पर दर्ज करवाया गया पाक्सो एक्ट के मुक़दमे में वादिनी ने स्वीकार किया अदालत में पुलिस की ऍफ़आर, केस दाखिल दफ्तर
ईदुल अमीन
वाराणसी: दालमंडी के वारंटी राशिद खान की गिरफ़्तारी के लिए चौक पुलिस लगातार दबिश दे रही है। साथ ही राशिद खान की वारंटी बहन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दरियांन कल अदालत से राशिद खान को एक बड़ा झटका और भी लग गया है। राशिद खान पर मुकदमा दर्ज करवाने वाली पीडिता के भाई पर पाक्सो एक्ट में बलात्कार का दर्ज मुक़दमे में पुलिस की ऍफ़आर को अदालत में उक्त मुक़दमे की वादिनी ने स्वीकार कर लिया है और अदालत ने फाइल को दाखिल दफ्तर करने का हुक्म जारी कर दिया है।
बताते चले कि चौक थाने पर राशिद खान पर अप्राकृतिक दुष्कर्म, और उस पर और उसके परिजनों पर दहेज़ उत्पीडन का मामला दर्ज करवाया था, जिसमे अदालत ने गिरफ़्तारी वारंट जारी किया है। जिसके बाद राशिद खान तो अभी भी फरार चल रहा है मगर दो दिनों पहले चौक पुलिस ने उसकी बहन को उसके ससुराल से हिरासत में ले लिया है जिसकी ज़मानत अर्जी खारिज करते हुवे अदालत ने उसको न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। इसी केस की वादिनो मुकदमा के छोटे भाई पर थाना आदमपुर में क्राइम नम्बर 66/2019 पाक्सो सहित 376एबी, 354, 354ए में दर्ज हुआ। जिसकी विवेचना में पुलिस ने पाया कि राशिद खान ने अपनी भाभी की छोटी मासूम बहन को वर्गाला कर अपने मामले में दबाव बनाने की नियत से ये झूठा मामला दर्ज करवाया था।
इस तथ्य के सामने आने के बाद पुलिस ने दिनांक 27 मई 2019 को इस मामले में ऍफ़आर लगा दिया। जिसके बाद राशिद खान की पैरवी के बाद 10 नवम्बर 2020 को अदालत ने दुबारा विवेचना का आदेश दिया। इस आदेश के बाद आदमपुर पुलिस ने एक बार फिर मामले में गहराई से विवेचना करने के उपरांत दुबारा इसी आधार पर ऍफ़आर लगा दिया। जिसके बाद मामला अदालत में विचाराधीन था। कल बृहस्पतिवार को इस मामले में वादिनी मुकदमा ने आकर विशेष न्यायधीश (पाक्सो)/ अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश अनुतोष कुमार शर्मा की अदालत में बयान दिया और पुलिस की ऍफ़आर को स्वीकार कर लिया। जिसके बाद अदालत ने मामले को दाखिल दफ्तर करने का हुक्म दिया है। आज आये आदेश के बाद राशिद खान की मुश्किलें और भी बढ़ गई है।