लखीमपुर (खीरी) रेप और हत्या प्रकरण: परिवार को मिला फ़ास्ट-ट्रैक ट्रायल का आश्वासन, भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ दोनों बहनों का अंतिम संस्कार, देखे तस्वीरे रो पड़ी हर एक आंखे जब एक ही अर्थी पर आई दोनों बहनों की लाश

फारुख हुसैन

लखीमपुर (खीरी): लखीमपुर (खीरी) के निघासन थाना क्षेत्र स्थित एक गाँव में दो नाबालिग दलित बहनों का अपहरण कर बलात्कार और हत्या के प्रकरण में विपक्ष भाजपा सरकार को जहा एक तरफ घेरने के मूड में दिखाई दे रहा है। वही पुलिस ने मामले में ऍफ़आईआर दर्ज कर कुल 6 आरोपियों की गिरफ़्तारी कर लिया है। इनमे से एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है।

इस दरमियान मिल रही जानकारी के अनुसार मृतक दोनों बहनों का अंतिम संस्कार समाचार लिखे जाने के कुछ देर पूर्व भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कर दिया गया है। सम्बंधित ग्राम में तनावपूर्ण ख़ामोशी छाई हुई है या फिर कहा जा सकता है कि उस गाँव के अलावा आसपास के गाँव में भी मातम पसरा हुआ है। अंतिम संस्कार के समय भारी भीड़ मौजूद रही। इस दरमियाना पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था कर रखा है;। पुलिस हर एक गतिविधियों पर नज़र बरक़रार रखे हुवे है। वही ख़ुफ़िया तंत्र भी हर एक लम्हों पर नज़र गडाए हुवे है।

बताते चले कि कल शाम को दोनों नाबालिग बहनों का अपहरण कर उनकी हत्या के बाद उनके शवों को पेड़ से लटका दिया गया था। जिसके बाद इलाके में हडकंप की स्थिति कायम हो गई थी। काफी देर रात तक पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुटी रही जिसके बाद ग्रामीणों ने देर रात शव को पुलिस के सुपुर्द किया था। घटना में मृत दोनों बहनों की माँ की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों के गिरफ़्तारी का प्रयास शुरू कर दिया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 452 (चोट पहुंचाने, मारपीट करने या गलत तरीके से रोकने की तैयारी के बाद घर में घुसना), 376 (बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

आज हुवे पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने संवाददाताओं को बताया कि लड़कियों को गन्ने के खेत में ले जाया गया तथा सुहैल और जुनैद ने उनके साथ बलात्कार किया। दूसरों ने सबूत मिटाने में मदद की। पोस्टमार्टम में बच्चियों के साथ रेप और गला घोंटने की पुष्टि हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जुनैद को बृहस्‍पतिवार सुबह करीब 8:34 बजे एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल के अलावा एक देसी पिस्तौल और कारतूस भी बरामद हुआ है। सभी 6 आरोपियों को पुलिस ने मामला संज्ञान में आने के महज़ 12 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया है।

इस बीच, विपक्षी दलों ने घटना को लेकर राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर निशाना साधना भी शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीती रात उत्तर प्रदेश सरकार पर राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर हमला बोला था और दोनों मौतों की तुलना हाथरस सामूहिक बलात्कार कांड से की थी। वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने ब़हस्‍पतिवार को ट्वीट कर लिखा कि “लखीमपुर खीरी में मां के सामने दो दलित बेटियों का अपहरण व दुष्कर्म के बाद उनके शव पेड़ से लटकाने की हृदय विदारक घटना सर्वत्र चर्चाओं में है, क्योंकि ऐसी दुःखद व शर्मनाक घटनाओं की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। यूपी में अपराधी बेखौफ हैं, क्योंकि सरकार की प्राथमिकताएं गलत हैं।”

पुलिस ने बताया कि डबल मर्डर में शामिल सभी छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनमें से एक को आज सुबह एनकाउंटर के दौरान पकड़ा गया। आरोपियों में सुहैल, जुनैद, हाफिजुल रहमान, करीमुद्दीन और आरिफ और  पड़ोसी छोटू पुत्र चेतराम शालिल है। छोटू ने ही कथित तौर पर इन लड़कों से उनका परिचय कराया था। इस बीच प्रशासन ने पीड़ित परिवार से वायदा किया है कि मामला फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चलवाया जायेगा और इसके लिए कानूनन सभी औपचारिकताये पूरी किया जायेगा। जल्द ही अदालत से आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने में पीड़ित परिवार की पूरी मदद किया जायेगा। वही पीड़ित परिजन के तरफ से स्थानीय ग्रामीणों ने सरकारी नौकरी सहित आर्थिक सहायता की मांग किया है। मौके पर अंतिम संस्कार के समय आला अधिकारी भी उपस्थित थे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *