देखे वायरल होता मौके का वीडियो जब फीस वृद्धि के विरोध में छात्र नेता ने किया आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने बचाया
रेहान अहमद
प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के विरोध में छात्रो का आन्दोलन आज भी जारी है। आज आन्दोलन हिंसक रूप लेने के रुख तक हो गया था जब फीस वृद्धि का विरोध कर रहे छात्र नेता ने आत्मदाह का असफल प्रयास किया।
छात्रो के आन्दोलन में शामिल छात्र नेता आदर्श भदौरिया ने सोमवार को छात्रसंघ भवन के सामने आत्मदाह की कोशिश किया जिसको मौके पर मौजूद पुलिस ने नाकाम कर दिया। छात्र ने एक दिन पहले ही आत्मदाह की चेतावनी दी थी, सो पुलिस पहले से मुस्तैद थी और उसने आदर्श को रोक दिया।
आदर्श का आरोप है कि लालापुर थाने की पुलिस उसके परिवार वालों को धमकी दे रही है कि अगर आदर्श को वापस घर नहीं बुलाया तो सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा। रविवार को पुलिस आदर्श के घर पहुंची थी, जिसके बाद आदर्श ने आत्मदाह की चेतावनी दी थी। आदर्श मंगलवार को छात्रसंघ भवन के सामने आमरण अनशन स्थल पर पहुंचा और खुद पर केरोसिन ऑयल छिड़क लिया।