जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी ने जिला पंचायत की दुकानों और खाली पड़ी जमीनों का किया निरीक्षण
उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया)। जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी ने शनिवार को बिल्थरारोड नगर में जिला पंचायत की दुकानों और खाली पड़ी जमीनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण भवन के पास और कस्बे में रामलीला मैदान के पास जिला पंचायत की जमीन पर कॉम्प्लेक्स बनाए जाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी और संबंधित अवर अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला पंचायत की जो भी खाली जमीन है। उसका किस तरह से सदुपयोग हो, इस पर विशेष ध्यान देना है। ऐसे कार्य करने हैं। जिससे जिला पंचायत की आय में भी वृद्धि हो और आम जनमानस को सुविधा भी मिल सके। डाक बंगला और रामलीला मैदान के पास प्रस्तावित कंपलेक्स भी इसी मुहिम का एक हिस्सा है।
उन्होंने जिला पंचायत की संपत्तियों का रखरखाव से संबंधित विस्तृत जानकारी भी क्षेत्रीय जेई से ली। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य जनार्दन सिंह यादव, हरेराम यादव, चंद्रभान राम, अमरनाथ यादव, दिनेश यादव फौजी, अपर मुख्य अधिकारी अशोक सिंह, कर अधिकारी सुनील यादव, जेई सुशील सिंह यादव लिपिक राजीव सिंह आदि मौजूद रहे।