कुख्यात शिक्षा माफिया की 10 करोड़ की संपत्ति कुर्क
रेहान अहमद/तौसीफ अहमद
प्रयागराज: प्रयागराज के माफ़ियाओ के बुरे दिन रुकने का नाम नही ले रहा है डीएम के आदेश पर एसपी नगर व तहसील सदर एसडीएम व सीओ नगर चतुर्थ के नेतृत्व में थानाध्यक्ष शिवकुटी ने कुख्यात शिक्षा माफ़िया के0एल0 पटेल की 10 करोड़ के मकान की कुर्क करने की कार्रवाई आज पूर्ण की।
इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की मौजूदगी रही। एसएसपी प्रयागराज शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा गुण्डा गैंगेस्टर एक्ट व कुख्यात माफ़ियाओ विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु दिए गये निर्देश तथा जिलामजिस्ट्रेट के आदेश दिनाँक 28-09-22 के आदेश पर एसपी नगर एसडीएम सदर सर्किल अफसीर के नेतृत्व थानाध्यक्ष मनीष कुमार त्रिपाठी ने प्रतियोगी परीक्षा में धांधली करने वालें माफिया निवासी कपसा बहरिया के एल पुत्र राम निहोर पटेल को स्वयं से अर्जीत की संपत्ति व भाई नंदलाल की आदि मकान को कुर्क किया। जिसकी अनुमानित एक की ढाई करोड़ दूसरे की साढ़े सात करोड़ आंकी गई।
पुलिस का कहना है के0 एल पटेल बड़े ही शातिर तरीके फर्जी दस्तावेज तैयार करते हुये गलत तरीके धन उगाही करने में माहिर था उसके इस अपराध क्रिया कलापों में लिप्त होने अर्जित सम्पति को चिन्हित कर गैगेस्टर एक्ट की धारा में चिन्हित कर कुर्की की कार्यवाही की गई।