लम्बी जद्दोजेहद के बाद आखिर बेनिया वार्ड के पार्षद मो0 सलीम को मिली कामयाबी, बदला गया खजूर वाली मस्जिद के बगल की गली का चौका

ए0 जावेद

वाराणसी: एक तरफ जहा स्थानीय निकाय चुनावों का समय नज़दीक आता जा रहा है और हर गली में प्रत्याशी अपने दम्भ भरने के लिए तैयार खड़े दिखाई दे रहे है। वही दूसरी तरफ स्ट्रीम लाइट और फोटो की चमक दमक से दूर रहकर एक पार्षद ऐसा भी है जो सिर्फ और सिर्फ अपने क्षेत्र के विकास हेतु जद्दोजेहद कर रहा है। दालमंडी (बेनिया) से कांग्रेस के पार्षद मो0 सलीम की तारीफ अब इलाके के आम नागरिको सहित उनके विरोधी भी करने लगे है।

पार्षद मो0 सलीम के द्वारा विगत लम्बे समय से वार्ड में खजूर वाली मस्जिद के बगल में स्थित गली के उखड चुके चौके को बदलवाने के लिए काफी जद्दोजेहद विभाग से किया गया। कभी बजट की कमी तो कभी कोई और समस्या बता कर उनके प्रस्ताव को पेंडिंग रखा जाता था। मगर मोहम्मद सलीम थे कि वह अपनी जद्दोजेहद जारी रखे हुवे थे। आखिर कामयाबी मिली और इस गली का चौका निर्माण कार्य हुआ।

निर्माण कार्य के समय निरिक्षण और देख रेख कर रहे मो0 सलीम से जब हमने इस सम्बन्ध में बात किया तो उन्होंने कहा कि हमारा मकदस केवल बाते करना नही बल्कि इलाके का विकास करना है। विकास हो रहा है और आगे भी होता रहेगा। हमारे एक सवाल के जवाब में मो0 सलीम ने कहा कि कुछ लोग है कि हमारे हो रहे विकास कार्य के पास खड़े होकर अपनी तस्वीर खिचवा कर उसकी क्रेडिट अपने नाम करने के लिए तैयार खड़े है। उनका वो जाने हमारा मकसद सिर्फ विकास रहा है। जनता जान रही है कि मैंने उनसे जो वायदा किया उसको पूरा किया है। ऐसे लोग फोटो वीर बनकर लोगो को बरगलाने का काम पहले से ही करते आ रहे है।

इलाके के एक नागरिक आफताब ने हमसे बात करते हुवे कहा कि “पिछले 20 सालो में कभी क्षेत्र में इतना विकास नही हुआ जितना सलीम के पार्षदकाल में हुआ है। भले मैं किसी अन्य दल का समर्थक हु, मगर जो सही है वह सही है, इसके लिए दलगत चश्मे के नज़र से नही देखना चाहिए। सलीम ने जितने काम करवाए है उतना काम 20 साल में मिला कर नही हो पाया था कभी।”

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *