राशन कार्ड पर सरनेम “दत्ता” की जगह लिख दिया “कुत्ता”, पीड़ित ने किया अनोखा विरोध जिसका सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देख कर छुट पड़ेगी आपकी भी हंसी
तारिक आज़मी
डेस्क: आपने एक से बढ़कर एक विरोध का तरीका देखा होगा। कभी कोई भैस के आगे बीन बजाने लगता है तो कभी कोई सीवर के बहते पानी में ही बैठ जाता है। मगर इस बार सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसका अनोखा विरोध प्रदर्सहन देखा कर आपकी हंसी छुट पड़ेगी। बीच सड़क पर हुवे इस प्रोटेस्ट का किसी ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल होता वीडियो कब का है इसकी पुष्टि तो नही हो पा रही है, मगर मामला पश्चिम बंगाल के बाकुर जिले का बताया जा रहा है। यहाँ एक व्यक्ति के राशन कार्ड पर उसका सरनेम कर्मियों ने ऐसा बिगाड़ा कि उस व्यक्ति का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुच गया। सरनेम “दत्ता” के जगह “कुत्ता” राशन कार्ड पर लिख दिया गया।
क्या गज़ब का प्रोटेस्ट है! राशन कार्ड में सरनेम ‘दत्ता’ (Dutta) की जगह ‘कुत्ता’ (Kutta) लिख दिया तो दत्ता साहब ने कुत्ते की आवाज़ निकाल कर अधिकारी को घेरा! pic.twitter.com/OZjBHvsnni
— PNN24 News (Editor) (@AzamiTariq) November 19, 2022
इससे खुद को अपमानित महसूस करने वाले पीड़ित ने विरोध का भी ऐसा तरीका अपनाया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस जैसा विरोध शायद ही कभी अपने इतिहास में कभी देखा होगा। “दत्ता” जी अपने सरनेम “कुत्ता” लिखे जाने के खिलाफ अप्लिकेशन लेकर अधिकारी के पास पहुचे तो उन्होंने अधिकारी को शिकायती पत्र भी कुत्ते के अंदाज़ में भौकते हुवे दिया। सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर एक से एक कमेंट्स आ रहे है और ज़बरदस्त मीम्स बन रहे है।