छत्तीसगढ़: तेल मिल में लगी भीषण आग, मजदूरो को सुरक्षित निकाला गया बाहर
आदिल अहमद
डेस्क: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार को तेल मिल में भीषण आग लग गई। आग लगने की सुचना पर पुरे मिल के मजदूरो में अफरातफरी मच गई। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र स्थित शिवांगी राइस ब्रान ऑयल मिल में आग लगने से इलाके में हडकंप मच गया। बताते चले की औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण मिल के आसपास और भी कई फैक्ट्रियां हैं।
तेल मिल में आग लगने की सुचना मिलने पर आनन-फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि आग मिल के बॉयलर के पास लगी। मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
सीएसपी बिलासपुर, पूजा कुमार ने कहा कि “एक तेल कारखाने में आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची। छह फायर टेंडरों का उपयोग करके आग पर काबू पा लिया गया है। कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।”