आज़म खां ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- पुलिस मुहल्लों में जाकर कह रही कि वोट मत डालना
तारिक़ खान
डेस्क: यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट के साथ ही रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज मतदान जारी है। इस उप चुनाव में 24.43 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।
बर्बरता की जा रही है, लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, पीटा जा रहा है। पुलिस मोहल्लों में जाकर कह रही कि वोट मत डालना। एक मोहल्ले में पुलिस ने इतना धमकाया कि लोगों ने घरों में ताला लगाकर पलायन किया। हर जगह कहा जा रहा कि वोट डालने मत जाना: आज़म खान, SP, रामपुर #MainpuriByElection pic.twitter.com/RfzAlcPd97
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022
वही इस बीच सपा नेता आजम खां ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि “बर्बरता की जा रही है, लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, पीटा जा रहा है। पुलिस मोहल्लों में जाकर कह रही कि वोट मत डालना। एक मोहल्ले में पुलिस ने इतना धमकाया कि लोगों ने घरों में ताला लगाकर पलायन किया। हर जगह कहा जा रहा कि वोट डालने मत जाना।“