वाराणसी: जीएसटी विभाग की चल रही छापेमारी के खिलाफ व्यापारी हुवे लामबन्द, किया जीएसटी कार्यालय प्रदर्शन, कहा विभाग कर रहा है उत्पीडन
ए0 जावेद
वाराणसी: प्रदेश के कई जनपद में चल रही जीएसटी की छापेमारी के खिलाफ आज व्यपारी मुखर होकर सडको पर आये और जीएसटी कार्यालय चेतगंज पर कफ़न ओढ़ कर संकेतित रूप से लाश बनकर ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन ने विभाग के खिलाफ जमकर कारोबारियों ने नारेबाजी किया। प्रदर्शन के दरमियान कारोबारियों ने विभागीय अधिकारियों पर दुर्व्यवहार और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया।
व्यापारियों का कहना था कि छापेमारी के आड़ में विभाग की छापेमारी टीम दुकानदारो और कारोबारियों का उत्पीडन कर रही है और कारोबारियों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है। कारोबारियों का आरोप था कि छापेमारी में गए अधीकारियों द्वारा व्यापारियों का शोषण किया जा रहा है। अगर जल्द से जल्द जीएसटी छापेमारी को नहीं रोक गया तो विरोध को और भी उग्र होगा और प्रदेश व्यपारी प्रदर्शन करने के लिए कारोबारी बाध्य होंगे। यह प्रदर्शन वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में हुआ था जिसको न्यू बनारस व्यापार समिति और नया संगठनो का सहयोग प्राप्त था।
अजीत सिंह बग्गा ने अपने बयान में कहा कि जब सारी व्यवस्था ऑनलाइन है तो जीएसटी अधिकारी व्यापारियों के प्रतिष्ठान में क्यों जा रहे हैं। हम इसकी मांग करते है कि मंत्री स्तर की एक कमेटी बना कर इस मामले की जाँच किया जाए। जिससे व्यापारियों से दहशत और भय का माहौल खत्म हो। उन्होंने कहा कि व्यापारियों में जीएसटी की छापेमारी टीम ने दहशत का माहोल बना रखा हुआ है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजीत सिंह बग्गा और उनकी टीम के अलावा न्यू बनारस व्यापार समिति के आसिफ शेख, एनुद्दीन “एनु”, अबुल खैर मिस्टर, मोहम्मद साजिद “गुड्डू”, सुनील कुशवाहा, अमन विराट, फुरकान खान, फैजी “बाबु”, फरीद आलम, साकिब खान, फैसल, नदीम खान, रिजवान “शेरू”, मोहम्मद जीशान आदि व्यापारी नेता उपस्थित थे।