प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में खीरी को मिला प्रदेश में अव्वल स्थान
फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अति महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने के लिए अभियान चला। खीरी में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन, सीडीओ अनिल कुमार सिंह के देखरेख में क्रियान्वित इस अभियान में स्टेट से जारी रैंकिंग में प्रदेश में खीरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
सीएमओ डॉ0 संतोष गुप्ता ने बताया कि जारी रैंकिंग के अनुसार जनपद खीरी ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 51214 पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाकर उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही आजमगढ़ ने दूसरा, शाहजहांपुर ने तीसरा, अयोध्या ने चतुर्थ एवं बरेली ने पांचवां स्थान प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि शासन से चलाए गए इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने एक रणनीति बनाई। रूट लेवल पर ग्राम सचिव, आशा, आंगनबाड़ी एवं कोटेदारों को जिम्मेदारी दी। इनके पर्यवेक्षण एवम अनुश्रवण के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, एमओआईसी को लगाया। जिला स्तर पर यह अभियान अनवरत चलेगा। पूरा प्रयास किया जा रहा है कि इस योजना में सभी पात्रों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बन जाए।