अनाधिकृत वाहनों पर एआरटीओ ने की कार्यवाही, सात बस सीज, दो का चालान
फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): खीरी में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर एआरटीओ रमेश कुमार चौबे के नेतृत्व में प्रवर्तन दलों ने बड़े पैमाने पर कार्यवाही की। वहीं इस कार्रवाई से अनाधिकृत वाहन के संचालकों में हड़कंप मच गया।
एआरटीओ रमेश कुमार चौबे ने भ्रमणसील रहकर जिले की सात अनाधिकृत बसों को सीज किया, वही 02 बसों का चालान किया। भीरा कस्बे में एआरटीओ को देख रेलवे क्रॉसिंग ट्रैक पर बस छोड़ ड्राइवर रफूचक्कर हो गया। एआरटीओ ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत प्रवर्तन दल के जरिए बस को रेलवे ट्रैक से हटवाया। जांच में बस अनाधिकृत मिली, वही क्षमता से अधिक यात्री सवार मिले। एआरटीओ ने अनाधिकृत बस की सवारियों को उनके गंतव्य के लिए भिजवाया। वही बस को हटवाकर थाने भिजवाया, ट्रैक को स्थानीय पुलिस की मदद से खाली करवाया। ट्रेन को अगले स्टेशन के लिए रवाना करवाया।
एआरटीओ ने बताया कि दिन और रात में लगातार अवैध रूप से संचालित डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है। दिन के समय भी कई वाहनों के चालान किए गए। रात में भी हमारी टीम द्वारा संयुक्त रूप से डग्गामार वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए बसों के परमिट, ड्राविंग लाइसेंस, अन्य प्रपत्रों की जांच-पड़ताल कर रहे हैं। डग्गामार कर रहे वाहनों पर फिलहाल चालान किए जा रहे हैं। अगली बार शहर में डग्गामारी करते नजर आने पर सीज भी किए जाएंगे।