जमुनाबाद पहुंचे मंत्री बलदेव औलख, किया कृषि महाविद्यालय का औचक निरीक्षण, दिया निर्देश
फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): गुरुवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा संचालित कृषि महाविद्यालय लखीमपुर खीरी (कैम्पस) जमुनाबाद गोला का उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री (कृषि) बलदेव सिंह औलख काऔचक निरीक्षण किया, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।
उन्होंने पूरे कैंपस का विधिवत निरीक्षण किया एवं निर्माणाधीन हॉस्टल के निर्माण कार्य का जायजा लिया। हॉस्टल के धीमे निर्माण कार्य देख कर अधिकारियों को फटकार लगाई, गुणवत्ता के साथ समयबद्यता के साथ निर्माण कार्यक्रम किया जाए। उन्होंने जल्द कार्य को पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसका नियमित अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण किया जाए, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में है।
इस दौरान डीन, डिप्टी डायरेक्टर कृषि अरविंद मोहन मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी अरविंद चौधरी, एवं सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर स्टाफ मौजूद रहे।