बुनकरों के करोडो की ठगी करने वाले गैंग का एक और आरोपी राहुल सिंह उर्फ अजय अरोड़ा दिल्ली से हुआ गिरफ्तार, ठगी के कुल 10 मामलो में चल रहा था फरार
ईदुल अमीन/शफी उस्मानी
वाराणसी। बनारस के कारोबार की अगर लाइफ लाइन बनारसी साडी कारोबार को कहे तो कही से अनुचित नही होगा। बनारसी साडी का अधिकतर कारोबार उधारी पर चलता है। एक महीने से लेकर 2 साल तक की उधारी पर चलने वाले इस कारोबार में ठगी भी होती है। इसी ठगी को अपना कारोबार बना कर एक गैंग के रूप में बनारस के साडी कारोबारियों के करोड़ी की ठगी करके फरार चल रहे गैंग का एक और सदस्य राहुल सिंह उर्फ अजय अरोड़ा पुलिस के हत्थे चल गया है। इस ठगी के मामले में दर्ज कुल 10 मुकदमो में वह फरार चल रहा था। यह सफलता नगर निगम चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह और सोनिया चौकी इंचार्ज तरुण कश्यप के हाथ लगी है।
वाराणसी के ज्यादातर बुनकर और व्यापारी इस ठगी करने वाले गैंग के चंगुल में फंस चुके थे। यह गैंग फर्जी नाम और पते पर फर्म बनाते थे। फर्म बना कर एक आलिशान साडी की कोठी बनाते, कहते है बड़ी ठगी के लिए बड़े ठाठ की ज़रूरत होती है। इसके बाद इनका ठगी का दौर चलता था। साडी कारोबारियों से पहले छोटे रकम का माल लेकर उनको भुगतान कर देते। फिर एक एक कारोबारियों से 10-15 लाख का माल लेकर उनको पोस्ट डेटेड चेक देते अथवा बिल दे देते थे कि अमुक तारिख को इसका भुगतान होगा।
इसके बाद ये फर्म बंद कर देते और फिर दुसरे इलाके में अपने नए साथियों के साथ दूसरी फर्म खोल लेते और उस फर्म में भी ऐसा ही करना शुरू कर देते थे। इस तरीके से इस गैंग ने साडी कारोबारियों के करोडो रूपये ठग लिया और बनारस से फरार हो गए। इस ठगी के शिकार बुनकरों ने इसकी शिकायत तत्कालीन सीपी सतीश गणेश से किया और उनके निर्देशन में मामला दर्ज हुआ। मामला दर्ज होने के बाद कुछ गिरफ्तारियां भी हुई थी। अब तक पुलिस ने कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो जेल में है।
इस मामले में राहुल सिंह उर्फ़ अजय अरोड़ा की तलाश पुलिस को थी और अजय अरोड़ा उर्फ़ राहुल सिंह फरार हो गया था। पुलिस को उसका लोकेशन दिल्ली में प्राप्त हुआ तो वाराणसी के सिगरा थाने से सम्बन्धित नगर निगम चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह और सोनिया चौकी इंचार्ज तरुण कश्यप के साथ एक टीम बना कर दिल्ली राहुल सिंह उर्फ़ अजय अरोड़ा की गिरफ़्तारी के लिए रवाना किया गया। जहा पुलिस ने कल दोपहर 2 बजे के लगभग सुभाष बर्तन वाले के मकान में छिप कर बैठे राहुल सिंह उर्फ़ अजय अरोड़ा को गिरफ्तार कर गीता कालोनी थाने में पेश कर जीडी चढवा कर वाराणसी ले आई और पूछताछ के बाद आज उसको अदालत में पेश किया जहा से अदालत ने उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में नगर निगम चौकी प्रभारी प्रकाश सिहं, चौकी प्रभारी सोनिया तरूण कश्यप, दरोगा बुद्धराज, कांस्टेबल तरूणेश कुमार शामिल है।