पत्रकार ए0 जावेद की बेटी ताशफ़ा के यौम-ए-पैदाइश पर बिटिया को दुआ देने जुटे पत्रकार, समाजसेवी और सम्भ्रांत नागरिक
शफी उस्मानी
वाराणसी: पत्रकार ए0 जावेद की साहेबजादी नन्ही परी ताशफ़ा के पहले यौम-ए-पैदाइश पर दुआओं का सर पर हाथ रखने के लिए शहर के सम्भ्रांत नागरिक, पत्रकार, अधिकारीगण कल देर शाम उपस्थित हुवे। एक कार्यक्रम के तहत जैसे ही ताशफ़ा ने अपने नन्हे हाथो में लकड़ी का चाक़ू लेकर केक काटा वैसे ही माहोल “हैप्पी बर्थ डे टू यु” के सदा से गूंज उठा। नन्ही ताशफ़ा को हर कोई अपनी गोद में लेकर दुआओं का के लफ्ज़ अता कर रहे थे।
इस अवसर पर सभी ने नन्ही परी ताशफ़ा को दुआये देते हुवे वरिष्ठ पत्रकार राधा रमण चित्रांशी ने कहा कि “बेटियाँ रब की नेमत होती है। अल्लाह बेटा देता है तो उससे कहता है कि “जा अपने वालिद का बाजू बन, जबकि बेटी देता है तो कहता है जा तेरे माँ-बाप की मदद खुद मैं करूँगा। बेटियाँ जन्नत का वह दरवाज़ा है तो हमको पूरी कायनात में कही नही मिल सकता है।”
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राधारमण चित्रांशी, तारिक आज़मी सहित अन्य पत्रकार शाहीन बनारसी, मो0 सलीम, अनुराग पाण्डेय, मुकेश यादव, शफी उस्मानी, ईदुल अमीन, बाबर अली, टीपू खान, फुल मोहम्मद “लड्डू” एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश कुमार पाण्डेय, इस्पेक्टर चौक शिवाकांत मिश्रा, एसआई अजय कुमार, जयंत दुबे, नवीन चतुर्वेदी, आशीष पटेल, अभिनव श्रीवास्तव, अंगद सिंह आदि सहित समाजसेवक फरीद आलम, मो0 जीशान, शेख आसिफ, साकिब खान, फैसल खान, मो0 साजिद, सरफ़राज़ अहमद आदि लोग उपस्थित थे।