घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत, प्रदेश में भी जारी है ठण्ड का कहर, जाने क्या है आपके शहर का तापमान

तारिक़ खान

डेस्क: लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठण्ड ने दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत को अपने आगोश में लिया है। भीषण ठण्ड से जनजीवन काफी अस्त व्यस्त है। लोग बेवजह घरो से निकलने से बच रहे है। शीतलहर जारी है। घने कोहरे की चादर इस कदर छाई हुई है कि कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। ठण्ड इतनी भीषण है कि गर्म कपड़ो और अलाव ने भी आराम देने से इनकार कर दिया है। ठण्ड हर दिन अपना नया रूप दिखा रही है। हर रोज़ अपने तेवर बदल रही है और सूरज ने भी अपना मुंह मोड़ लिया है। नए साल वाले दिन से बदले मौसम के मिजाज़ ने अभी तक अपने मिजाज़ को चढ़ा रखा है।

हर रोज़ नए तेवर के साथ ठण्ड दस्तक दे रही है। वही दिल्ली-एनसीआर घने कोहरे की गिरफ्त में है। कोहरे की चादर देर रात से ही फैली हुई है। साथ में ठंडक का भी वार है। दिल्ली के कई इलाकों में कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम है। रिज और धौला कुआं इलाकों में दृश्यता इतनी कम है कि वाहन चलाना दूभर हो रहा है। सफदरजंग इलाके में दृश्यता 25 मीटर और पालम में 50 मीटर रह गई है। नोएडा भी कोहरे की आगोश में है। मौसम विभाग का कहना है कि आज राहत के आसार नहीं हैं। उत्तर पश्चिमी दिशाओं से चल रही बर्फीली हवा के चलते रविवार को दिल्ली भीषण शीत लहर की चपेट में रही। रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेसिल्सय दर्ज किया गया जो साल 2021 के बाद सबसे कम है। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को भी भीषण शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

विभाग का कहना है कि यह लगातार चौथा दिन है जब दिल्ली का न्यूनतम तापमान चंबा (8.2 डिग्री), डलहौजी (8.2 डिग्री), धर्मशाला (6.2 डिग्री), शिमला (9.5) हमीरपुर (3.9 डिग्री), मनाली (4.4 डिग्री), कांगड़ा (7.1 डिग्री), सोलन (3.6 डिग्री), देहरादून (6 डिग्री), मसूरी (9.6 डिग्री), नैनीताल (6.2 डिग्री), मुक्तेश्वर (6.5 डिग्री) और टिहरी (7.6 डिग्री) समेत हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अधिकतर पर्वतीय क्षेत्रों से कम रहा। कल सुबह छाए कोहरे के कारण करीब 335 ट्रेन देरी से चलीं। 88 को रद्द किया गया है, 31 का मार्ग परिवर्तित किया गया और 33 ट्रेन को तय रूट से पहले ही समाप्त किया गया। वहीं कोहरे के कारण सुबह करीब 25 उड़ानों में देरी हुई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बठिंडा और आगरा में दृश्यता का स्तर शून्य मीटर तक गिर गया और पटियाला, चंडीगढ़, हिसार, अलवर, पिलानी, गंगानगर, लखनऊ और कूचबिहार में 25 मीटर तथा अमृतसर और लुधियाना, अंबाला, भिवानी, पालम (दिल्ली), फुर्सतगंज, वाराणसी, मेरठ, गया और धुबरी में दृश्यता 50 मीटर रही।

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में भीषण कोहरा छाया है। देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाया है। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम है। कोहरे की वजह से फ्लाइटें लेट हो रही हैं। इसके साथ ही कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 29 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। सोमवार की सुबह घने कोहरे के साथ हुई। शीतलहर भी लोगों पर जमकर कहर बरपा रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले दो दिनों तक शीतलहर से राहत नहीं मिलने वाली है।

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले तीन दिनों के दौरान पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में खास बदलाव के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। मध्य भारत में अगले एक दो दिनों में पारा दो से तीन डिग्री तक गिर सकता है। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़, पंजाब व हरियाणा में कोहरा और बढ़ने की संभावना जताई गई है। यही हाल हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल में रहने वाला है।

वहीं, घने कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 29 ट्रेनें लेट से चल रही हैं। भीषण कोहरे और ठंड के कारण उड़ानें प्रभावित हैं। दिल्ली हवाईअड्डे पर यात्रियों का कहना है कि हवाईअड्डे पर दृश्यता बहुत कम है और यहां का मौसम बहुत ठंडा है। उधर, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विज़िबिलिटी कम होने के कारण शारजाह से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया है। खराब मौसम की वजह से करीब 15 फ्लाइटें लेट हुई हैं। दिल्ली हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

वही उत्तर प्रदेश में ठण्ड का सितम बरक़रार है। भीषण ठण्ड ने प्रदेश को अपनी आगोश में ले रखा है। कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 16 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार की सुबह भी शीतलहर और घने कोहरे के बीच हुई। सप्ताह का पहला दिन होने के कारण लोग सड़कों पर वाहन नजर आए पर इनकी संख्या सामान्य दिनों की अपेक्षा कम रही। घने कोहरे के कारण दृश्यता लगभग शून्य रही।
अवध में अयोध्या अपने न्यूनतम तापमान तीन डिग्री के साथ फिर प्रदेश में सबसे सर्द रहा। इससे पहले वहां शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया था। इसके अलावा रायबरेली व बहराइच 4 और लखनऊ में 4.1 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विभाग ने सोमवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में घने कोहरे व शीतलहर की चेतावनी जारी की। साथ ही मंगलवार से कुछ राहत की उम्मीद जताई है। इसी बीच रविवार दोपहर अचानक विभाग ने अयोध्या समेत 16 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया जो सोमवार सुबह तक जारी रह सकता है। इससे पारे के और लुढ़कने की आशंका है। घने कोहरे व शीतलहर की चेतावनी के बीच मौसम विभाग ने कहा है कि ठंड के मद्देनजर अगले 36 घंटे अहम हैं। इसी के आधार पर आगे का बदलाव निर्भर करेगा।

अयोध्या –  3.0

कानपुर-   3.2

हमीरपुर-  3.2

प्रयागराज- 3.2

आगरा-  3.4

वाराणसी- 3.8

फुरसतगंज- 4.0

मुजफ्फरनगर- 4.0

झांसी- 4.2

मुरादाबाद- 4.3

अलीगढ़- 4.4

उरई- 4.4

चुर्क- 4.8

शाहजहांपुर- 4.8

नजीबाबाद- 4.5

मेरठ- 4.6

प्रयागराज में रात का पारा 3.2 रहा, लेकिन दिन केपारे में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई। इसमें पारा 21.8 डिग्री रहा। जबकि झांसी में भी न्यूनतम पारा 4.2 रहा, लेकिन दिन का पारा 24 डिग्री से अधिक हो जाने से लोगों ने राहत महसूस की। आगरा में भी भी 20 डिग्री से अधिक रहा दिन का तापमान। अयोध्या में अधिकतम पारा 13.5 रहा। इटावा में 18 से अधिक, फुसर्तगंज, बस्ती, हमीरपुर में 17 से अधिक, बस्ती में 17 डिग्री रहा, अन्य शहरों में 11 डिग्री से 15 डिग्री केबीच रहा। कोहरे की मार लंबी दूरी की ट्रेनों पर बुरी तरह पड़ी है। कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस नई दिल्ली से लखनऊ जंक्शन पर बीती रात दस बजे की जगह रविवार सुबह सवा आठ बजे पहुंची। इसके अलावा नई दिल्ली लखनऊ एसी एक्सप्रेस दो घंटे, लखनऊ मेल ढाई घंटे, बेगमपुरा एक्सप्रेस 6.40 घंटे व शताब्दी एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से लखनऊ पहुंचीं। इसके अलावा अमौसी एयरपोर्ट से रवाना होने वाली कई फ्लाइटों के देरी से टेकऑफ की वजह से यात्री परेशान हुए।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *