हर माह की 27 तारीख को होगा “निधि आपके निकट 2.0” कार्यक्रम
फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, निजी, संगठित/असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों, कर्मचारियाँ को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करता है। उक्त आशय की जानकारी अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि सदस्यों/पेंशनरों की समस्याओं के निराकरण करने के लिए निधि आपके निकट, पेंशन अदालत, वेबिनार आदि जैसे विभिन्न कार्यक्रम संगठन द्वारा चलाये जा रहे थे।
हालांकि, ये कार्यक्रम अधिकतर उन जिलों तक ही सीमित थे जहां संगठन के कार्यालय स्थित हैं। ईपीएफ़ संगठन द्वारा अपनी सेवाओं का विस्तार करने की मंशा से, सदस्यों को और बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए अब प्रत्येक माह की 27 तारीख को (अवकाश की स्थिति में अगले कार्य दिवसों में) “निधि आपके निकट डिस्ट्रिक्ट आउटरीच प्रोग्राम के रूप में शुरू करने का उच्च स्तर से निर्णय लिया गया है।
एडीएम ने बताया कि निर्धारित तिथि को क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ के परिक्षेत्र में आने वाले जनपद खीरी में कलेक्ट्रेट में स्थित ई-गवर्नेस सेल, कमरा न0 14 में “निधि आपके निकट 2.0″का आयोजन करेगी, खीरी में निवास करने वाले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्यों/पेंशनरों, नियोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करेंगी। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सभी सदस्यों, पेंशनरों, नियोक्ताओं से अनुरोध कि वह अपने जिले में आयोजित होने वाली “निधि आपके निकट 2.0 प्रोग्राम में शामिल होकर अपनी समस्याओं का निराकरण करायें।