घाघरा के साथ गंगा नदी भी बढाव पर, तटवर्ती वाशिंदे सहमे
अंजनी राय
बलिया : घाघरा का जलस्तर शुक्रवार को जहां खतरा बिंदु को पार कर गया है, वहीं बैरिया तहसील क्षेत्र के तिलापुर डेंजर जोन पर लगातार दबाव बढ़ रहा है। इसको देखते हुए प्रशासनिक अमला संग एनडीआरएफ की टीम प्रभावित क्षेत्रों में सक्रिय हो गई है। बावजूद इसके प्रभावित क्षेत्रों में दहशत का माहौल है।
लोग घर छोड़कर पलायन करने को बाध्य है। इस बीच गंगा चेतावनी बिंदु की तरफ तेजी से बढ़ रही है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार गंगा नदी का जल स्तर बक्सर में 55.220 मीटर तथा गायघाट में 54.800 मीटर बढ़ाव पर है। घाघरा नदी का जल स्तर डीएसपी हेड पर 64.2010 मीटर और चांदपुर में 58.18 मीटर बढ़ाव पर है।