नरोदा ग्राम नरसंहार में सभी आरोपियों के बरी होने पर बोले कपिल सिब्बल ‘कानून के शासन का जश्न मनाये, या इसके खत्म हो जाने पर निराश होना चाहिए
आदिल अहमद
राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने नरोदा ग्राम नरसंहार मामले पर कोर्ट के फ़ैसले को लेकर टिप्पणी की है। राज्यसभा सदस्य और वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने इसको लोकतंत्र से जोड़ते हुवे फैसले पर निराशा जताया है।
Naroda Gam :
11 of our citizens including a 12 year old girl killedAfter 21 years
67 accused acquittedShould we :
Celebrate the rule of law
or
Despair its demise !— Kapil Sibal (@KapilSibal) April 21, 2023
कपिल सिब्बल ने इस पर ट्वीट किया है। जिसमे उन्होंने लिखा है- नरोदा ग्राम: 12 साल की एक लड़की समेत हमारे 11 नागरिक मारे गए। 21 साल बाद 67 अभियुक्त बरी क्या हमें क़ानून के शासन का जश्न मनाना चाहिए या इसके ख़त्म हो जाने पर निराश होना चाहिए।
दो दशक से भी ज़्यादा समय के बाद गुजरात की एक अदालत ने नरोदा नरसंहार के मामले में सभी 67 अभियुक्तों को बरी कर दिया। इनमें गुजरात की पूर्व मंत्री माया कोडनानी और बजरंग दल के नेता बाबू बजरंगी भी शामिल हैं। इस नरसंहार में 11 मुसलमानों की हत्या कर दी गई थी।