राजस्थान में बोले प्रधानमंत्री ‘गारंटी देने की आदत कांग्रेस की पुरानी है’
आफताब फारुकी
डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को राजस्थान के अजमेर में आयोजित एक जनसभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुवे कहा है कि कांग्रेस की आदत गारंटी देने की काफी पुरानी है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस की गारंटी देने की आदत बहुत पुरानी है। 50 साल पहले कांग्रेस ने देश को गरीबी हटाओ गारंटी दी थी। कांग्रेस पार्टी का गरीबों के साथ किया गया ये सबसे बड़ा विश्वासघात है। कांग्रेस की रणनीति रही है कि गरीबों को भरमाओ, गरीबों को तरसाओ, राजस्थान में भी लोगों ने इसका बहुत नुकसान उठाया है।’
#WATCH | This 'guarantee habit' of Congress is not new, it is old. 50 years back, Congress gave the 'garibi hatao' guarantee to the country. This is Congress party's biggest treachery with the poor. Congress' strategy has been to trick the poor. People of Rajasthan have suffered… pic.twitter.com/nK16PP82Dd
— ANI (@ANI) May 31, 2023
राजस्थान के पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद अजमेर में एक सभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस ने बहादुर लोगों की इस धरती को हमेशा ही धोखा दिया है। चार दशकों से कांग्रेस ने पूर्व सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) के नाम पर लगातार धोखा दिया। बीजेपी ने न केवल ओआरओपी को लागू किया बल्कि पूर्व सैनिकों को पहले के एरियर के भुगतान कराए।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘साल 2014 से पहले क्या हालत थी? भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लोग सड़कों पर थे, बड़े शहरों में टेररिस्ट हमले होते थे, कांग्रेस सरकार सीमा पर सड़क बनाने से डरती थी, महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध चरम पर था, पीएम के ऊपर भी एक सुपर पॉवर था, कांग्रेस सरकार रिमोट कंट्रोल से चल रही थी।।।।युवाओं के सामने अंधकार था।।।आज भारत की तारीफ़ दुनिया भर में हो रही है।’