बिजली बिल को लेकर सीएम अशोक गहलोत की अहम घोषणा, राजस्थान के लोगो को बिजली बिल में मिलेगी राहत
अब्दुल रज़्ज़ाक
डेस्क: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के लोगों के लिए बिजली बिल में राहत की बड़ी घोषणा की है। उन्होंने हर परिवार को 100 यूनिट मुफ़्त बिजली देने का ऐलान किया है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है।
महंगाई राहत शिविरों के अवलोकन व जनता से बात करने पर फीडबैक आया कि बिजली बिलों में मिलने वाली स्लैबवार छूट में थोड़ा बदलाव किया जाए.
– मई महीने में बिजली बिलों में आए फ्यूल सरचार्ज को लेकर भी जनता से फीडबैक मिला जिसके आधार पर बड़ा फैसला किया है.
–
– 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली… pic.twitter.com/z27tJRuyaf— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 31, 2023
उन्होंने लिखा, “100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग वालों का बिजली बिल शून्य होगा।” अशोक गहलोत ने बताया कि शुरुआती 100 यूनिट बिजली का बिल माफ़ रहेगा चाहे जितना भी बिजली का बिल आए।
बताते चले कि इससे पहले मुख्यमंत्री गहलोत ने हर परिवार को साल में 12 सिलेंडर 500 रुपये में देने की घोषणा की थी। ये घोषणाएं ऐसे समय में की जा रही हैं जब इसी साल के अंत में राज्य में चुनाव होने हैं।