ओडिशा के बालासोर दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने रेलवे की सुरक्षा से जुड़ी तैयारियों पर खड़े किए सवाल
आफ़ताब फारुकी
डेस्क: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने रविवार सुबह ओडिशा के बालासोर का दौरा किया, जहां शुक्रवार को तीन ट्रेनों की टक्कर के बाद सैकड़ों लोगों की जान चली गई। यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने रेलवे की सुरक्षा से जुड़ी तैयारियों पर सवाल खड़े किए।
उन्होंने कहा कि घटना के बाद कोशिशें हो रही हैं लेकिन ये तैयारी घटना से पहले होती, तो इस तरह का हादसा होता ही नहीं। कांग्रेस नेता ने राहत और बचाव में जुटी एनडीआरएफ़, नौसेना, रेलवे अधिकारियों और अन्य टीमों की सराहना की और कहा, “इन लोगों के बिना लोगों को बचाना और अस्पताल पहुंचाना नामुमकिन था।”
इसके बाद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “बात ये है कि ये सब घटना घटने के बाद हो रहा है। इस तरीके की तत्परता हर जगह घटना घटने के पहले होती, तो शायद इस तरह का हृदयविदारक, दर्दनाक हादसा जो हम देख रहे हैं, वो न देखते। बड़ी-बड़ी बातें कहना आसान होता है, लेकिन अपने इरादों को निभाना दूसरी बात होती है।”
उन्होंने कहा, “हमारा मानना है कि कथनी और करनी में अंतर नहीं होना चाहिए। हमें ये सोचना होगा कि क्या ये हादसा टाला जा सकता था या नहीं।”