पढ़ें पाकिस्तान में बिपरजोय तूफ़ान का कितना है असर, देखें तेस्वीरें
संजय ठाकुर
डेस्क: बिपरजोय तूफ़ान पर इस समय सबकी कड़ी नज़र बनी हुई है। बताते चले यह तूफ़ान गुजरात पहुचने से पहले ही वहां भारी बारिश होने लगी थी। वही पाकिस्तान में इसका कितना असर है इसकी जानकारी पाकिस्तान की जलवायु परिवर्तन मंत्री ने बताया। पाकिस्तान की जलवायु परिवर्तन मंत्री शेरी रहमान ने कहा है कि बिपरजोय तूफ़ान गुजरात के तट से टकरा चुका है।
उन्होंने कहा, “पाकिस्तान हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार था लेकिन हम इसके प्रकोप से बच गए। सिंध के तटीय इलाके जैसे सुजावल में तेज़ लहरें उठ रही हैं। समंदर का स्तर बढ़ा हुआ है। लेकिन लोगों को पहले ही सुरक्षित जगहों पर ले जाया जा चुका है।”
राहत बचाव कार्य मुख्य रूप से दो ज़िलों बादिन और थंटा में किया गया। लगभग 61,000 लोगों को सरकारी कैंपों में सुरक्षित पहुंचाया गया है। कराची सहित सिंध प्रांत के तटीय इलाकों में ख़तरा ज्यादा है। स्थानीय प्रशासन ने शहर से बड़े बिलबोर्ड हटा दिए हैं और 578 इमातरों की लिस्ट जारी की है जो कमज़ोर हैं और इन पर असर पड़ सकता है।
चूंकि ये माना जा रहा है कि गुजरात के मुकाबले पाकिस्तान में इसका असर कम होगा। इसलिए पाकिस्तान प्रशासन उन लोगों पर फ़ोकस कर रहा है जिन्हें राहत बचाव ऑपरेशन में सुरक्षित जगहों पर रखा गया है।