लेखिका अरुंधति रॉय को ’45वें यूरोपियन एसे प्राइज़ फॉर लाइफ़टाइम अचीवमेंट’ अवार्ड की हुई घोषणा
आनंद यादव
डेस्क: लेखिका अरुंधति रॉय को ’45वें यूरोपियन एसे प्राइज़ फॉर लाइफ़टाइम अचीवमेंट’ के लिए चुना गया है। चार्ल्स विलॉन फाउंडेशन ने इसकी घोषणा की है। बुकर प्राइज़ से सम्मानित इस लेखिका को यह सम्मान 2021 में प्रकाशित ‘आज़ादी’ नामक निबंध के फ्रेंच अनुवाद के लिए दिया गया है।
जूरी ने रॉय के ‘राजनीतिक प्रतिबद्धताओं’ को भी इस दौरान रेखांकित किया। लेखिका को स्विट्जरलैंड के लुसान में 12 सितंबर को एक समारोह सम्मानित किया जाएगा और उन्हें प्राइज़ के साथ 18 लाख रुपये भी मिलेंगे। इस पुरस्कार की शुरुआत 1975 में हुई थी और यह ऐसे लेखक को दिया जाता है जिनके लेखन ने विचारों को नए आयाम तक ले जाने में भूमिका अदा की हो।