घनर-घनर उमड़ है मेघा: झमाझम बारिश से बदला मौसम-ए-बनारस, देखें तस्वीरों में बारिशो की ये खुबसूरत झलक
शाहीन बनारसी
वाराणसी: कई दिनों से तेवर दिखा रहे मौसम ने आखिर आज अपना रुख इन बारिशो की ओर मोड़ ही लिया। आज सुबह से ही तीखी धुप थी लेकिन देखते ही देखते मौसम-ए-बनारस में यूँ तबदीली हुई कि फिज़ा में ठंडक घुल गई।
बताते चले कि पिछले कई दिनों से पूरा उत्तर प्रदेश ही भीषण गर्मी से जुंझ रहा था। चिलचिलाती धुप और चलती लू से हर कोई परेशान हो गया था। भीषण गर्मी से हर कोई कह रहा था “हाय गर्मी”। कड़कडाती धुप ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया था।
वही आज जब अचानक बादलो की आवाजाही शुरू हुई और देखते ही देखते मौसम में तबदीली हुई और झमाझम बारिश ने हर ओर ठंडक घोल दिया। इस बारिश से लोगो ने राहत महसुस किया और मौसम-ए-बनारस के इस मौसम का लुत्फ़ उठाने के लिए हर कोई बारिश में भीगता नजर आया।
आम तौर पर मानसून की दस्तक जून के अंतिम सप्ताह तक होती है, लेकिन इस बार मानसून के जुलाई के पहले सप्ताह तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। वही बुधवार को दोपहर करीब ढाई बजे केदारघाट, दुर्गाकुंड, रविंद्रपुरी, भेलूपुर, सुंदरपुर में बारिश की फुहार पड़नी शुरू हुई। कहीं दो से तीन तो कहीं पांच मिनट बारिश हुई।
आज बदले इस मौसम से काफी राहत महसूस हुई। कई दिनों से उत्तर प्रदेश के कई जिलो में बारिश हो रही थी और कुछ में नहीं। जिन जिलो में बारिश नहीं हो रही थी वो लोग सिर्फ यही कह रहे थे “बरसन हाँ रे रिमझिम-रिमझिम, दो बूंद इधर भी गिरा जाना”। फिलहाल आज हुई बारिश से गर्मी से काफी राहत मिली और तापमान में भी गिरावट हुई।