काठमांडू में भारतीय फ़िल्मों पर प्रतिबंध लगाने वाले मेयर को हाई कोर्ट ने लगाई फटकार
आफ़ताब फारुकी
डेस्क: नेपाल के पाटन हाई कोर्ट ने राजधानी काठमांडू के मेयर को फटकार लगाई है। पाटन उच्च न्यायालय ने भारतीय फ़िल्मों की स्क्रीनिंग रोकने के मामले में फैसला सुनाते हुए कहा है कि काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी के मेयर बालेन शाह के पास ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं है।
Patan High Court has ruled that Kathmandu Metropolitan City (KMC) Mayor Balen Shah does not have the authority to prohibit the screening of Indian films.https://t.co/rmwTUzMRip
— República (@RepublicaNepal) June 27, 2023
उच्च न्यायालय ने मंगलवार को एक अंतरिम आदेश जारी कर मेयर बालेन को भारतीय फ़िल्मों पर प्रतिबंध लगाने से परहेज करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने निर्देश दिया है कि अंतिम फैसला आने तक लाइसेंस प्राप्त भारतीय फ़िल्मों की स्क्रीनिंग निर्बाध रूप से जारी रहनी चाहिए।
कोर्ट फ़िल्म एसोसिएशन ऑफ नेपाल की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। अभी इस मामले में अंतिम फ़ैसला आना बाकी है। बताते चले कि भारत में फ़िल्म आदिपुरुष पर विवाद के बाद नेपाल की राजधानी काठमांडू के मेयर ने सभी भारतीय फ़िल्मों पर रोक लगाने की घोषणा की थी।
नेपाल के लोगों में फ़िल्म में सीता को लेकर फ़िल्माये गए एक सीन को लेकर आक्रोश है। नेपाल के मेयर बालेन शाह ने फ़िल्म के निर्माताओं को तीन दिन के भीतर फ़िल्म में सुधार करने की चेतावनी दी थी। ये समय बीत जाने के बाद काठमांडू में भारतीय फ़िल्मों पर रोक लगा दी गई थी।