बागपत में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर हंगामा, मृतक के परिजनों का आरोप ‘साजिद की मौत का कारण पुलिस द्वारा पिटाई’, शव का हुआ पोस्टमार्टम, पढ़े क्या है मामला
शफी उस्मानी
डेस्क: उत्तर प्रदेश के बागपत में 28 साल के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजन ने शव सड़क पर रख कर जमकर हंगामा काटा। हंगामा की सुचना पाकर मौके पर दो क्षेत्राधिकारियो ने पहुच कर मामले को शांत करवाया और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। परिजनों का आरोप है कि युवक की मौत पुलिस द्वारा पिटाई के कारण हुई है।
बागपत पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मौक़े पर शांति कायम है। पुलिस ने कहा है कि आरोपों की जांच कर कार्रवाई की जा रही है। मृतक साजिद के छोटे भाई वाजिद अब्बासी ने आरोप लगाते हुवे कहा है कि ‘साजिद आम के बाग में गया था जहां कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। वो उनके पास वहां जाकर खड़ा हो गया तभी अचानक से वहां पुलिस आ गयी। पुलिस को आता देख जुआ खेलने वाले तो भाग निकले लेकिन पुलिस ने मेरे भाई को पकड़ लिया और तीन पुलिसकर्मी उसे पीटते हुए पुलिस चौकी ले आए।’
In UP's Baghpat, a youth Sajid Abbasi allegedly died in police custody. Kin alleged he was tortured by cops and eventually succumbed to his injuries. pic.twitter.com/LiL7UkKVue
— shamshadkhan@BRS (@shamshadBRS) July 2, 2023
मृतक के भाई और पिता बाबू अब्बासी का आरोप है कि परिजन के सामने पुलिस ने साजिद की पिटाई किया। उन्होंने बताया कि ‘पुलिसकर्मियों ने हमारे आगे ही साजिद को जमकर पीटा। जब उसके मुंह से झाग आने लगा तो पुलिसकर्मियों ने साजिद को हमें सौंप दिया। वो हस्ताक्षर करा कर कहने लगे कि इसका इलाज करा लो। साथ में ये भी कहा कि जब साजिद होश में आ जाए तो पूछताछ के लिए यहां ले आना।’
परिजन का दावा है कि इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय साजिद की मौत हो गई। अब वे इंसाफ चाहते हैं। ख़बर लिखे जाने तक खेकड़ा कोतवाली में कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया था। बागपत पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि ‘प्रारंभिक जांच के दौरान मृतक को पुलिस द्वारा कोई भी प्रताड़ना करने की पुष्टि नही हुई है।’ इस सम्बन्ध में बागपत के पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने कहा है कि शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है और रिपोर्ट आने का इंतज़ार है।
प्रारंभिक जांच के दौरान मृतक को पुलिस द्वारा कोई भी प्रताड़ना करने की पुष्टि नही हुई है।
— Baghpat Police (@baghpatpolice) July 2, 2023
परिजनों और स्थानीय निवासियों के अन्दर घटना को लेकर गुस्सा दिखाई दे रहा था। घटना से नाराज़ भीड़ साजिद के शव रटौल चौराहे पर रख कर सड़क जाम कर दिया था। जिसको सुचना पर क्षेत्रधिकारी खेकड़ा प्रीता सिंह और क्षेत्राधिकारी बागपत विजय चौधरी मय फोर्स मौक़े पर पहुंचे और उन्होंने दो घंटे बाद भीड़ को समझा कर शांत करवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए बागपत भिजवा दिया। मिली जानकारी के अनुसार शव का पोस्टमार्टम हो चूका है।
पुलिस द्वारा मौतों में यूपी अब भी नंबर 1 !
बागपत के खेकड़ा कोतवाली में 28 वर्षीय युवक की पुलिस ने बर्बरतापूर्वक पिटाई कर की हत्या, शर्मनाक।
योगी सरकार की अनुशासनहीन पुलिस की गुंडई, आमजन का हो रहा शोषण।
आरोपी पुलिसकर्मियों को मिले सज़ा, हो न्याय।@Uppolice pic.twitter.com/KyHc3Ks7eU
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) July 2, 2023
वही समाजवादी पार्टी ने इस घटना की निंदा करते हुवे कड़ी कार्यवाही की मांग किया है. सपा के अधिकारिक ट्वीटर हैडल से वीडियो पोस्ट करते हुवे लिखा है कि पुलिस द्वारा मौतों में यूपी अब भी नंबर 1 ! बागपत के खेकड़ा कोतवाली में 28 वर्षीय युवक की पुलिस ने बर्बरतापूर्वक पिटाई कर की हत्या, शर्मनाक। योगी सरकार की अनुशासनहीन पुलिस की गुंडई, आमजन का हो रहा शोषण। आरोपी पुलिसकर्मियों को मिले सज़ा, हो न्याय।