अमेठी दौरे पर आई स्मृति इरानी ने साधा राहुल गाँधी पर निशाना कहा ‘कुछ लोगो के लिए सांसद होने का मतलब सिर्फ फीता काटना होता है’
आफ़ताब फारुकी
डेस्क: अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के तीन दिवसीय दौरे पर आई स्मृति ईरानी इलाक़े में विकास कार्यों को जायजा ले रहीं हैं। आज उन्होंने राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुवे कहा कि कुछ लोगों के लिए सांसद होने का मतलब बस फीता काटना होता था, लेकिन अब ऐसी स्थिति नहीं है।
VIDEO | Smriti Irani visited her Lok Sabha constituency Amethi in Uttar Pradesh earlier today. "Till now, being a Member of Parliament (MP) meant to cut ribbons for big projects at grand events. However, this tradition is no longer prevalent in Amethi now," Irani said in a veiled… pic.twitter.com/XNxanwT9V9
— Press Trust of India (@PTI_News) July 6, 2023
दरअसल राहुल गांधी अमेठी के पूर्व सांसद हैं और 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी इसी सीट से राहुल गांधी को हराकर लोकसभा पहुंचीं थीं। बीजेपी और स्मृति ईरानी लगातार आरोप लगाते रहें हैं राहुल गांधी संसदीय कार्यकाल के दौरान अमेठी में विकास कार्य नहीं करवाए।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘’कई लोगों को ये भ्रम होता है कि सांसद मतलब बड़े-बड़े कार्यक्रमों में उपस्थिति। सांसद मतलब बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स का फीता काटना। गांव के लोग तो मुझे कहते हैं कि दीदी आपने अस्पताल बनवा दिया, बाईपास बनवा दिया। अब नाली भी साफ़ करा दो।’ उन्होंने आगे कहा, ‘लोग इतनी आत्मीयता से अपनों से ही बात करते हैं। मैं किसी काम को छोटा बड़ा नहीं मानती। 140 करोड़ का देश है। चुनौतियां तो आएंगी हीं।’