मध्य प्रदेश का एक और वीडियो हुआ वायरल, ग्वालियर में एक युवक की पिटाई और पैर चटवाने के वायरल हुवे वीडियो पर पुलिस ने शुरू किया कार्यवाही
Another video of Madhya Pradesh went viral, police started action on the viral video of a young man being beaten and feet licked in Gwalior
तारिक खान
डेस्क: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भाजपा नेता द्वारा आदिवासी युवक पर पेशाब करने के वायरल वीडियो में सरकार कार्यवाही करके सांस भी नही ले पाई थी कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर ज़िले से जुडा एक और वीडियो वायरल हो रहा है। मिल रही जानकारी के अनुसार इस वायरल वीडियो के संबंध में पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है।
इस वीडियो में एक कार के भीतर कुछ युवक एक युवक को पीट रहे हैं और उससे अपने पैर दबवाने के अलावा उसे पैर चाटने के लिए मजबूर करते हैं और धार्मिक रूप से अभद्र गालियां देते हैं। इस सम्बन्ध में ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया है कि ‘पुलिस को शुक्रवार शाम वीडियो की जानकारी हुई जिसके बाद मुक़दमा दर्ज कर दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। कुल चार अभियुक्तों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज हुआ है जिसमें बाक़ी दो को गिरफ़्तार किया जाना बाक़ी है।’
वीडियो की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘मोहसिन नाम के एक युवक के साथ मारपीट की गई है। उसे अमानवीय तरीक़े से प्रताड़ित किया जा रहा है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर मुक़दमा दर्ज किया है। अभी पुलिस को इस संबंध में शिकायत नहीं मिली है।’ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मई में मारपीट के एक मामले में मोहसीन और तीन अन्य युवाओं को गिरफ़्तार किया गया था। अब मोहसीन के साथ मारपीट किए जाने का वीडियो सामने आया है। उन्होंने कहा, ये वीडियो कब और किन परिस्थितियों में रिकार्ड किया गया है, इसकी जांच की जा रही है।