ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण: साक्ष्यों सहित अंजुमन मसाजिद इंतेजामिया कमेटी ने रखा अदालत में जबरदस्त दलील, शाम को फिर होगी सुनवाई
शाहीन बनारसी (इनपुट: तारिक़ खान)
डेस्क: ज्ञानवापी सर्वे पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज सुबह से सुनवाई चल रही है। चीफ जस्टिस खुद इस मामले में सुनवाई कर रहे है। अदालत में आज सुबह 9:30 से ही मस्जिद कमेटी ने अपना पक्ष रखा है। कल शाम तक चली सुनवाई में भी मस्जिद पक्ष के अधिवक्ता फरमान हुसैन आदि ने मस्जिद कमेटी का पक्ष रखा था।
इस दरमियान वाराणसी की 22 इतिहासिक मस्जिदों की देखभाल करने वाली कमेटी अंजुमन मसाजिद इंतेजामिया कमेटी ने ASI सर्वे पर आपत्ति दाखिल किया है। वरिष्ठ अधिवक्ता फरमान हुसैन ने अदालत का ध्यान ASI की कार्यवाई के तरफ आकर्षित करवाया।
मिल रही जानकारी के अनुसार अदालत ASI की इस जल्दबाजी पर नाराज़ भी नज़र आई। मस्जिद कमेटी की सुनवाई के बाद वादिनी मुकदमा पक्ष ने भी अदालत में अपना पक्ष रखा है। जिंसके बाद अदालत ने वाराणसी एएसआई के एक्सपर्ट को तलब किया। शाम 4:30 पर ASI के अधिकारी अदालत में पेश होंगे और अदालत इस मुद्दे पर दुबारा उनका पक्ष भी सुनेगी।