देखे वीडियो: अजीत सिंह बग्गा और गुलजीत बग्गा द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर दिए गये भड़काऊ बयान से खफा अंजुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी, अधिकारियो से शिकायत कर किया आवाम से अपील
तारिक़ आज़मी ईदुल अमीन
वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में पिछले दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में व्यापारी नेता अजीत सिंह बग्गा और उनके भतीजे गुलजीत सिंह बग्गा के द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद के सम्बन्ध में भड़काऊ और नफरती बयान किसी भोपू मीडिया को दे रहे थे। इस वीडियो में गुलजीत सिंह बग्गा ने ‘इमाम’ तक को अपने नफरती बयान में हिस्सा बनाते हुवे कहा कि ‘इमाम को अल्लाह पर भरोसा नही है।’
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुस्लिम समुदाय के बीच एक असंतोष की भावना दिखाई दी। इस वीडियो के साथ ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली अंजुमन इन्तेजामियां मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव एस0 एम0 यासीन के द्वारा उच्चाधिकारियों को शिकायत भेज कर अजीत बग्गा और गुलजीत बग्गा पर कर्यव्हाई की आज मांग किया है।
इसके साथ ही आज अंजुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव एस0 एम0 यासीन ने आवाम से अपील करते हुवे कहा है कि ‘संविधान में विश्वास रखने वाले सभी भाइयों, बहनों जिन्हों ने भी गुलजीत सिंह बगगा, अजित सिंह बगगा का वीडियो देखा है, उनका यह दायित्व बनता है कि अहिंसात्मक रूख अपनाते हुए अपने कानूनी अधिकारों का भरपूर इस्तेमाल करें। क्योकि इन लोगों ने हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।
अपील में कहा गया है कि ‘हमें खुल्लम खुल्ला नुकसान पहुंचाने की धमकी दी है। जो कानून की नज़रों में अपराध है। अतः सभी जागरूक नागरिकों से अपील है कि कानूनविदों के परामर्श से थानों मे एफआईआर दर्ज कराएं, न्यायालयों में मुक़दमे दाखिल कर ऐसे तत्वों को सबक़ सिखाएं। लेकिन याद रहे सब कुछ अहिंसात्मक हो कानून कभी हाथ में न लें। आप की जानकारी के लिए मैंने आला अफसरान से शिकायत दर्ज करा दी है।‘
एस0 एम0 यासीन ने यह अपील सोशल मीडिया के माध्यम से किया है। उनकी अपील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वही अभी तक इस सम्बन्ध में अजीत सिंह बग्गा अथवा गुलजीत सिंह बग्गा का कोई बयान सामने नही आया है। साथ ही प्रशासनिक स्तर पर कोई बयान सामने आया है। बयानों के आने के बाद खबर अपडेट कर दिया जायेगा।