एशिया कप की टीम में चहल और अश्विन की ग़ैर-मौजूदगी से हैरान मदन लाल
आदिल अहमद
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने सोमवार शाम एशिया कप की टीम में आर अश्विन और युज़वेंद्र चहल को शामिल न किए जाने पर हैरानी जताई है। मदन लाल ने कहा है कि इस टीम में ‘चहल और अश्विन का न होना मुझे हैरान करता है।’ एशिया कप की टीम का आज सुबह ही एलान किया गया है जिसमें एक लंबे अरसे बाद जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल की वापसी हुई है।
#WATCH | On Team India for Asia Cup, former Indian Cricketer Madan Lal says, "More or less, the team is the same which all of us were expecting. But the only worrying point is the fitness level. KL Rahul and Shreyas Iyer had not played matches. Playing in a big game like Asia Cup… pic.twitter.com/gDjg9vp6FI
— ANI (@ANI) August 21, 2023
केएल राहुल आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे। इस टीम में श्रेयस अय्यर की भी वापसी हुई है जो कि चोट की वजह से लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे। इन खिलाड़ियों की फिटनेस पर टिप्पणी करते हुए मदन लाल ने कहा, ‘टीम लगभग वैसी ही है जिसकी हम और आप अपेक्षा कर रहे थे। चिंता की बात सिर्फ खिलाड़ियों की फिटनेस है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने अब तक मैच नहीं खेले हैं।’
‘एशिया कप या वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलना बिलकुल अलग होता है। आपकी फिटनेस का स्तर 100 फीसद ही नहीं, उससे ज़्यादा होना चाहिए। मैं उम्मीद करता हूं कि वे फिट होंगे। ये काफ़ी अनुभवी खिलाड़ी हैं। इन्होंने अपने आपको साबित किया है। उम्मीद करता हूं कि वे देश के लिए अच्छा खेलें। लेकिन अपने फिटनेस के सबसे अच्छे जज वे खुद ही हो सकते हैं। ये उन्हें खुद ही तय करना होगा कि वे एशिया कप या वर्ल्ड कप के लिए तैयार हैं।’