आरएसएस से प्रेरित 36 संगठनों की 3 दिवसीय बैठक कल से, मोहन भागवत और जेपी नड्डा होंगे बैठक में शामिल
ईदुल अमीन
डेस्क: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से प्रेरित 36 संगठनों की तीन दिन की बैठक कल (गुरुवार से) पुणे में होगी। आरएसएस के नेता सुनील आंबेकर ने बताया, ‘ये समन्वय बैठक है। इसमें संघ प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत और दत्तात्रेय होसबोले भी हिस्सा लेंगे।’
इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हिस्सा लेंगे। इस मीटिंग में विश्व हिंदू परिषद, भारतीय मजदूर संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और संस्कार भारती जैसे संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। सुनील आंबेकर ने बताया, ‘जीवन के हर क्षेत्र में काम कर रहे संगठन बैठक में हिस्सा लेंगे।’ उनके मुताबिक ये बैठक हर साल होती है। पिछले साल ये बैठक रायपुर में हुई थी।
https://x.com/ANI/status/1701870018555003050?s=20
संघ से जुड़े सभी संगठन एक दूसरे के साथ संपर्क में काम करते रहे हैं। इनके बीच समन्वय के लिहाज से इस बैठक को अहम माना जा रहा है। आने वाले महीनों में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। उसके बाद लोकसभा चुनाव हैं। इस लिहाज से भी ये बैठक अहम मानी जा रही है।