कल घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर, पीएम के आगमन को लेकर वाराणसी में रहेगा यातायात में ये बदलाव

शाहीन बनारसी

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन-प्रस्थान के मद्देनजर 23 सितंबर को यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। डीसीपी (ट्रैफिक) प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन और प्रस्थान के समय रिंग रोड पर आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। इस प्रतिबंध से मरीजों के साथ ही शव वाहनों को मुक्त रखा गया है। सभी तरह के वाहन पास 23 सितंबर को निरस्त रहेंगे।

रूट डायवर्जन इस प्रकार है:

  • सगुनहां तिराहा से कोई भी वाहन न तो बाबतपुर एयरपोर्ट की तरफ जाएगा और न ही शहर की तरफ जाने दिया जाएगा।
  • बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहा से शहर की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा, इन वाहनों को बड़ागांव थाने की तरफ से निकाला जाएगा।
  • हरहुआ फ्लाईओवर के ऊपर से कोई भी वाहन संचालित नहीं होगा।
  • व्यास मोड़/भेलखा मोड़ तिराहा से कोई भी वाहन हरहुआ की तरफ नहीं जाएगा।
  • पंचक्रोशी चौराहा रिंग रोड की तरफ से कोई वाहन पंचक्रोशी रोड हरहुआ की तरफ नहीं जा पाएगा, वाहनों को आजमगढ़ अंडरपास की तरफ से निकाला जाएगा।
  • रखौना अंडरपास से वाहन हरहुआ चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे, वाहन राजातालाब की तरफ से निकलेंगे।
  • भेलखा हनुमान मंदिर से वाहन हरहुआ चौराहा नहीं जाएगा, वाहन तरना अंडरपास से निकलेंगे।
  • हरहुआ चौराहा से रिंग रोड राजातालाब की तरफ वाहन नहीं जाएंगे, तरना अंडरपास से निकलेंगे।
  • राजातालाब से कोई भी वाहन रिंग रोड हरहुआ की तरफ नहीं जाएगा, मोहन सराय मिर्जामुराद से वाहन निकलेंगे।
  • हरपुर से गंजारी की तरफ वाहन नहीं जाएंगे, मोहनसराय/मिर्जामुराद से निकाला जाएगा।
  • गिलट बाजार तिराहा से भोजूबीर तिराहा/तरना की तरफ वाहन नहीं जाएंगे, सेंट्रल जेल रोड/शिवपुर बाजार से निकाला जाएगा।
  • भोजूबीर तिराहा से सर्किट हाउस/गिलट बाजार पुलिस चौकी की तरफ वाहन नहीं जाएंगे, अर्दली बाजार से पुलिस लाइन चौराहा होकर वाहन जाएंगे।
  • गोलघर कचहरी से सर्किट हाउस की तरफ वाहन नहीं जाएंगे, आंबेडकर चौराहा/अर्दली बाजार से निकलेंगे।
  • जेपी मेहता तिराहा से भोजूबीर की तरफ वाहन नहीं जाएंगे, सेंट्रल जेल रोड से निकलेंगे।
  • आंबेडकर चौराहा से वाहन गोलघर, कचहरी चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे, जेपी मेहता कॉलेज तिराहा से निकलेंगे।
  • गोलघर, कचहरी से वाहन पुलिस लाइन चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे, एलटी कॉलेज रोड से निकलेंगे।
  • हिमांशु मोड़ तिराहा से पुलिस लाइन चौराहा वाहन नहीं जाएगा, दीनदयाल अस्पताल रोड से निकलेंगे।
  • पुलिस लाइन चौराहा से चौकाघाट चौराहा की तरफ वाहन नहीं जाएगा, पांडेयपुर चौराहा/अर्दली बाजार से निकलेंगे।
  • ताड़ीखाना तिराहा से चौकाघाट व अंधरापुल से चौकाघाट चौराहा की तरफ वाहन नहीं जाएगा, नदेसर से निकलेंगे।
  • तेलियाबाग तिराहा से वाहन चौकाघाट चौराहा नहीं जाएंगे, मरीमाई, अंधरापुल से निकलेंगे।
  • लकड़ी मंडी तिराहा से वाहन कैंट रोडवेज फ्लाईओवर के ऊपर नहीं जाएंगे, संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति आवास रोड से निकाले जाएंगे।
  • सूजाबाद पुलिस चौकी से वाहन राजघाट पुल नहीं जाएंगे, रामनगर से निकलेंगे।
  • चौकाघाट चौराहा से वाहन तेलियाबाग तिराहा की नहीं जाएगा, अंधरापुल/कैंट रोडवेज से निकलेंगे।
  • प्रदीप होटल तिराहा से वाहन अमर उजाला तिराहा की तरफ नहीं जाएंगे, लहुराबीर चौराहा से निकलेंगे।
  • लहुराबीर चौराहा से वाहन अमर उजाला तिराहा नहीं जाएंगे, चेतगंज चौराहा से निकलेंगे।
  • जयसिंह चौराहा से वाहन मलदहिया चौराहा नहीं जाएंगे, चेतगंज से निकलेंगे।
  • इंग्लिशिया लाइन तिराहा से मलदहिया चौराहा की तरफ वाहन नहीं जाएंगे, कैंट स्टेशन से निकलेंगे।
  • साजन तिराहा से वाहन मलदहिया चौराहा नहीं जाएंगे, कैंट स्टेशन से निकलेंगे।
  • सिगरा चौराहा से वाहन सिगरा पेट्रोल पंप नहीं जाएंगे, आकाशवाणी से निकलेंगे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *