कनाडा में भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तानी समर्थको का प्रदर्शन
शफी उस्मानी
डेस्क: कनाडा में मारे गए खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच बढ़ते राजनयिक विवाद के बीच सोमवार को कनाडा में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
रॉयटर्स के अनुसार, ओटावा में भारतीय उच्चायोग के बाहर सौ से कुछ कम प्रदर्शनकारी खालिस्तान के झंडों के साथ जमा हुए थे, वहीं टोरंटो में करीब 100 प्रदर्शनकारियों ने भारतीय झंडा जलाया। वैंकूवर वाणिज्य दूतावास के बाहर भी लगभग 200 प्रदर्शनकारी एकत्र हुए।
खबर के अनुसार खालिस्तानी समूह सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) से जुड़े प्रदर्शनकारियों में से एक ने आरोप लगाया कि भारत सरकार ने ‘घटिया रणनीति अपनाते हुए कनाडा की संप्रभुता से समझौता किया’ है।