तेलंगाना रैली में पीएम मोदी के दावे ‘एनडीए में शामिल होना चाहते थे केसीआर’ का किया केसीआर की पार्टी ने खंडन, बोले केटी रामा राव ‘हम गुजरात या दिल्ली के गुलाम नही, उनके साथ सीबीआई, ईडी, आईटी के अलावा कौन है?’
मो0 कुमेल/मो0 शरीफ
डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को तेलंगाना के निज़ामाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुवे दावा किया कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की पार्टी भारत राष्ट्र समिति एनडीए में शामिल होना चाहती थी। इस दावे के बाद अब केसीआर की पार्टी बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव ने खंडन करते हुवे दावे को खारिज कर दिया है और कहा है कि हम गुजरात अथवा दिल्ली के गुलाम नही है। उनके साथ सीबीआई, ईडी और आईटी के अलावा कोई नही है।
#WATCH | PM Modi reveals how BRS leader and Telangana CM KC Rao wanted to join NDA
" When BJP won 48 seats in the Hyderabad Municipal Corporation election, KCR needed support. Before this election, he used to welcome me at the airport, but later suddenly he stopped doing so.… pic.twitter.com/NigosbKFjy
— ANI (@ANI) October 3, 2023
बताते चले कि प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना में आयोजित पार्टी की एक रैली में कहा था कि ‘हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन का इलेक्शन हुआ और बीजेपी ने 48 सीटें जीतीं, लेकिन किसी को बहुमत नहीं मिला। केसीआर को सपोर्ट की ज़रूरत थी, इस चुनाव के बाद वो मुझे दिल्ली मिलने आए और कहा कि हम भी एनडीए का हिस्सा बनना चाहते हैं। हमें एनडीए में शामिल कर लीजिए। केसीआर ने हैदाराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन में भी उनसे साथ मांगा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। और सीएम केसीआर पहले मेरा स्वागत करने एयरपोर्ट पर आते थे, लेकिन ये सब अचानक बंद हो गया।’
BRS Working President KT Rama Rao reacts to PM Modi's statement that Telangana CM KC Rao wanted to join NDA
"…This PM is so inconsistent, he says that BRS funded
Congress in Karnataka and that he has not allowed us in NDA. Have we been bitten by a mad dog that we will join… pic.twitter.com/PKyTBSGNZ0— ANI (@ANI) October 3, 2023
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस दावे का भारत राष्ट्र समिति के नेता केटी रामा राव ने खंडन किया है करते हुवे कहा है कि हम गुजरात अथवा दिल्ली के गुलाम नही है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने कहा, ‘शिवसेना, जेडीयू, टीडीपी समेत कई पार्टियां एनडीए को छोड़ चुकी हैं। साथ है कौन आपके? सीबीआई, ईडी और आईटी के अलावा उनके साथ कौन है?’
उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, ‘केसीआर आपके जैसे नेताओं के साथ कभी काम नहीं करेंगे। हम गुजरात के ग़ुलाम नहीं हैं। हम दिल्ली के ग़ुलाम नहीं हैं। मैं प्रधानमंत्री को याद दिलाना चाहता हूं कि हमारी पार्टी का अग़र कोई फ़ैसला होगा, वो हमारे विधायक और नेता लेंगे, इस बारे में आपसे पूछने की ज़रूरत नहीं है। अगले विधानसभा चुनावों में राज्य की 110 विधानसभा सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों की ज़मानत जब्त होगी।’