दिन भर चली पूछताछ के बाद न्यूज़ क्लिक के पत्रकार अभिषार शर्मा और परजॉय गुहा को पुलिस ने घर जाने दिया, बोले अभिषार ‘सत्ता से सवाल पूछना जारी रहेगा’
आदिल अहमद/मो0 कुमेल
डेस्क: मंगलवार सुबह को न्यूज़पोर्टल न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों के घरों पर दिल्ली पुलिस ने छापेमारी की और उन्हें पूछताछ के लिए स्पेशल सेल के दफ़्तर भी ले जाया गया। पूछताछ के बाद दो पत्रकारों परंजॉय गुहा ठाकुरता और अभिसार शर्मा को घर जाने की इजाज़त दे दी गई। अब पूरे मामले पर इन दोनों की प्रतिक्रिया सामने आई है।
#WATCH | Delhi: Journalist Paranjoy Guha Thakurta working as a consultant with NewsClick says, "Nine police personnel came to my home in Gurugram at 6:30 in the morning. They asked me various questions. I came with them voluntarily to the Special Cell of the Delhi Police. The… pic.twitter.com/kgWCR1iWSG
— ANI (@ANI) October 3, 2023
परंजॉय गुहा ठाकुरता को लंबी पूछताछ के बाद लोधी रोड स्थित दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के दफ़्तर से बाहर निकले। वहां उन्होंने मीडिया को बताया, ‘नौ पुलिसकर्मी आज सुबह गुरुग्राम में मेरे घर पर आए थे। उन्होंने वहां मुझसे कुछ सवाल पूछे। मैं उनके साथ स्पेशल सेल के ऑफ़िस स्वेच्छा से आया था। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं न्यूज़क्लिक का कर्मचारी हूं, मैंने उन्हें बताया कि मैं वहां कंसल्टेंट हूं।’
उन्होंने कहा कि ‘इसके अलावा उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैंने दिल्ली दंगों पर कवर किया है, क्या मैंने किसान आंदोलन कवर किया है। उन्होंने मुझसे मेरी सैलरी पूछी, जिसका जवाब मैंने उन्हें दे दिया। यहां आने के बाद मुझे मामले में यूएपीए के तहत केस दर्ज किए जाने की जानकारी मिली। मैं यहां सुबह साढ़े 8 बज़े के करीब आया था और अब जा रहा हूं।’
After a day long interrogation by Delhi special cell, I am back home. Each and every question posed will be answered. Nothing to fear . And I will keep questioning people in power and particularly those who are afraid of simple questions . Not backing down at any cost .
— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) October 3, 2023
वहीं पत्रकार अभिसार शर्मा से भी फिलहाल पूछताछ खत्म हो चुकी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली पुलिस की स्पेशल के द्वारा दिनभर की गई पूछताछ के बाद मैं घर वापस आ चुका हूं। हर सवाल का जवाब दिया जाएगा, डरने की कोई ज़रूरत नहीं है। मैं सत्ता में बैठे लोगों से सवाल करता रहूंगा, ख़ासकर उनसे, जिन्हें सवालों से डर लगता है। पीछे हटने का कोई सवाल नहीं है।’